🔳 रात के अंधेरे में मजदूरों को मौत के मुंह में धकेल रहे तस्कर
🔳 लोहाली की खतरनाक पहाड़ी के नीचे पत्थर इकठ्ठा कर रहे मजदूर
🔳 पहाड़ी के दरकने से कभी भी बड़ी घटना सामने आने का अंदेशा
🔳 चौकी प्रभारी ने किया छापेमारी अभियान चलाकर कार्रवाई का दावा
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर लोहाली क्षेत्र में पत्थर तस्करों की सक्रियता बड़ी घटना की ओर इशारा कर रही है। तस्कर मजदूरों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रात के अंधेरे में खतरनाक पहाड़ी के नीचे भेज दे रहे हैं। मुनाफे के फेर में तस्कर मजदूरों की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं बावजूद जिम्मेदार अनदेखी पर आमादा है। अंधेरे में मजदूरों के पहाड़ी के नीचे जाने से कभी भी बड़ी घटना सामने आने का अंदेशा बना हुआ। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के अनुसार जल्द छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी।
हाइवे से सटी पहाड़ी से हुए भूस्खलन से जगह जगह पत्थरों का ढेर लग गया है। पत्थरों के ढेर तस्करों की नजरों में आ गए हैं। अतिसंवेदनशील लोहाली क्षेत्र में भी पत्थर तस्करों ने सक्रियता बढ़ा दी है। अंधेरा होते ही तस्कर डंपर लेकर खतरनाक पहाड़ी के ठिक नीचे पहुंच जा रहे हैं। मजदूरों की जिंदगी खतरे में डाल उन्हें खतरनाक पहाड़ी के नीचे पत्थर लेने भेज दिया जा रहा है। गरीब मजदूरों की जिंदगी से खुला खिलवाड़ व पत्थर तस्करी के बावजूद जिम्मेदारों की कुंभकरणीय नींद नहीं टूट रही। पहाड़ी दरकने पर कभी भी बड़ी घटना सामने आने का अंदेशा भी बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने मजदूरों की जिंदगी से किए जा रहे खिलवाड़ पर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। चौकी प्रभारी खैरना धर्मेंद्र कुमार के अनुसार श्रमिकों की जिंदगी से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पत्थर तस्करी पर भी अंकुश लगाया जाएगा। जल्द विशेष छापेमारी अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।