🔳 असंतुलित होकर हाईवे किनारे रुक गया मालवाहक वाहन
🔳 बाल बाल बच गई चालक की जिंदगी
🔳 खस्ताहाल हाईवे पर दिन भर बनी रही जाम की स्थिति
🔳 हालात बिगड़ने के बावजूद एनएच प्रशासन की अनदेखी से लोगों में नाराजगी
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर रातीघाट क्षेत्र दुर्घटना जोन में तब्दील हो चुका है‌। खस्ताहाल हाईवे पर चलते वाहन का पहिया निकल जाने से अफरातफरी मच गई। गनीमत रही की वाहन खाई की ओर नहीं पलटा और बड़ी अनहोनी टल गई। दिनभर जाम की स्थिति बनी रहने से आवाजाही कर रहे यात्रियों को भी फजीहत झेलनी पड़ी। एनएच विभाग के हाईवे की हालत में सुधार न किए जाने पर स्थानीय लोगों ने रोष जताया है।
रातीघाट क्षेत्र में आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। बावजूद एनएच विभाग अनदेखी पर आमादा है जिसका खामियाजा यात्रियों व वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। बुधवार को डीएल 1 एलएल 9563 का चालक हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर रवाना हुआ। चालक रातीघाट क्षेत्र में खस्ताहाल हाईवे पर पहुंचा ही था की एकाएक गड्ढे में वाहन के उतरते ही पिछला टायर निकल गया। पहिया निकलने से वाहन असंतुलित हो गया। गनीमत रही की वाहन सड़क पर ही रुक गया और चालक की जिंदगी बाल बाल बच गई। रातीघाट क्षेत्र में खस्ताहालत में पहुंच चुके हाईवे पर सुबह से शाम तक अनगिनत बार जाम लगा रहा। दोनों ओर छोटे बड़े वाहनों की कतार लगी रही। खैरना चौकी से पहुंचे होमगार्ड जवान यातायात सुचारु कराने में जुटे रहे। स्थानीय तारा सिंह बिष्ट, नीरज सिंह, डीके सती, पूरन सिंह बिष्ट, आदि ने एनएच विभाग की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त कर आरोप लगाया की लंबे समय से हालात बिगड़ रहे हैं बावजूद अनदेखी की जा रही है। ऐसा लगता है मानो एनएच प्रशासन किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा हो। क्षेत्रवासियों ने जल्द हाईवे की हालत में सुधार किए जाने की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *