🔳 मृतक के भाई ने पुलिस को सौंपी तहरीर
🔳 मोना – क्वारब रोड पर तेज रफ्तार कार ने खत्म कर दी ग्रामीण की जिंदगी
🔳 पुलिस ने शुरु की जांच, कार नंबर की मिली जानकारी
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

मोना क्वारब मोटर मार्ग पर तेज रफ्तार बेकाबू कार के घर लौट रहे ग्रामीण को चपेट में लेने व हादसे ग्रामीण की मौत हो जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के चाचा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। चौकी प्रभारी क्वारब गोविदी टम्टा के अनुसार जल्द कार सवार लोगों का पता लगा लिया जाएगा।
रामगढ़ ब्लॉक के कफूडा गांव निवासी खीम सिंह नेगी(46) पुत्र मोहन सिंह नेगी को बीते गुरुवार तेज रफ्तार बेकाबू कार ने मोना क्वारब मोटर मार्ग पर प्यूडा गांव के समीप जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में खीम सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल में मृतक की अंत्येष्टि कर दी गई। शुक्रवार को मृतक के भाई डिगर सिंह नेगी ने कोतवाली भवाली में तहरीर सौप अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। भाई ने कार संख्या यूके 04 एजे 6951 के चालक पर भाई को कुचलने का आरोप लगाया। भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। गांव के लोगों ने भी मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।चौकी प्रभारी क्वारब गोविदी टम्टा के अनुसार जांच शुरु कर दी गई है। कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *