🔳 कई गांवों में चरम पर पहुंचा शराब का काला कारोबार
🔳 तस्कर धड़ल्ले से गांवों तक पहुंचा रहे खेप
🔳 शराबियों का जमावड़ा लगने से माहौल बिगड़ने का भी अंदेशा
🔳 ग्रामीणों को सता रहा बच्चों के भी नशे की गिरफ्त फंसने का डर
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में अवैध शराब तस्करी का मामला मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल तक पहुंच गया है। आरटीआई कार्यकर्ता ने शिकायत दर्ज करा तत्काल शराब बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग उठाई है। गांवों के बच्चों के भी नशे की जद में आने का अंदेशा जताया है। बेतालघाट थाने की एसआई प्रेमा कोरंगा ने जल्द छापेमारी अभियान चलाकर कार्रवाई का दावा किया है।
अवैध शराब बिक्री से गांवों का माहौल बिगड़ने लगा है। तस्कर शराब की खेप धड़ल्ले से गांवों तक पहुंचा रहे है। शराबियों को औने पौने दामों पर गांवों में ही शराब मुहैया हो जाने से शराब बिक्री के अड्डों पर शराबियों का जमावड़ा भी लग रहा है। ब्लॉक के धनियाकोट, मल्लाकोट, सिमलखा समेत तमाम गांवों में अवैध शराब बिक्री तेज होने पर कभी भी बड़ी घटना का अंदेशा भी बना हुआ है। आरटीआई कार्यकर्ता कृपाल सिंह मेहरा ने मामला मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल में दर्ज करा कार्रवाई की मांग उठाई है। आरोप लगाया है की गांवों का माहौल बिगड़ने के साथ ही छोटे छोटे बच्चों के भी नशे की चपेट में आने का अंदेशा बना हुआ है। कई बार मांग उठाए जाने के बावजूद सुध नहीं ली जा रही। अवैध शराब बिक्री तेज होने से अनहोनी का खतरा भी बना हुआ है। आरटीआई कार्यकर्ता ने गांवों में सख्ती से शराब बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग उठाई है। बेतालघाट थाने की एसआई प्रेमा कोरंगा के अनुसार जल्द छापेमारी अभियान चलाकर शराब बिक्री पर सख़्ती से रोक लगाई जाएगी। तस्करों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।