🔳 खोजबीन में जुटे आसपास के गांवों के पचास से अधिक ग्रामीण
🔳 वन विभाग की टीम भी अलर्ट मोड पर आई
🔳 जंगलात क्षेत्र से सटे गांवों में भी साधा गया संपर्क
🔳 बेतालघाट के सूदूर बजेडी के तोक धूरा में दोनों के सुरक्षित मिलने से स्वजनों व ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

बेतालघाट व कोटाबाग ब्लॉक की सीमा से सटे गांव से बालक व बालिका के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो जाने से हड़कंप मच गया है। चिंतित स्वजन व ग्रामीण आसपास के गांवों में संपर्क साधने में जुटे गए।जंगलात क्षेत्र में जंगली जानवरों की अधिकता से स्वजनों की चिंता बढ़ गई है। देर रात दोनों बच्चे करीब पंद्रह किलोमीटर दूर बजेडी गांव के धूरा तोक में सुरक्षित मिल गए। दोनों के सुरक्षित मिलने से स्वजनों व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
गुरुवार को बेतालघाट ब्लॉक की सीमा पर स्थित कोटाबाग ब्लॉक के घुघु सिगड़ी गांव निवासी प्रेम राम की नवीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी तथा कृष्ण चंद्र का आठ वर्षीय बेटा गांव के कुछ बच्चों के साथ मवेशियों को लेकर बेतालघाट ब्लॉक के चुरानी गांव से सटे जंगल की ओर रवाना हुए। दोपहर में कुछ बच्चे वापस लौट गए पर देर शाम तक बालक व बालिका के वापस न लौटाने पर स्वजनों को चिंता सताने लगी। स्वजनों ने ग्राम प्रधान मोहन सिंह अधिकारी को सूचना दी। मामले को गंभीरता से ले ग्राम प्रधान ने वन विभाग व पुलिस को भी सूचना दी तथा ग्रामीणों को साथ लेकर बच्चों की खोजबीन शुरु की। समीपवर्ती बुधलाकोट, सौड़, चुरानी, पंगूट आदि के करीब पचास से ज्यादा ग्रामीण ग्रामीण जंगलों में तलाशी अभियान में जुट गए। वन विभाग की टीमों ने भी अलग अलग दिशाओं में खोजबीन शुरु की। वन क्षेत्राधिकारी सोनल पनेरु भी मौके पर पहुंच। देर शाम तक दोनों का कोई सुराग नहीं लग सका है। खोजबीन में जुटी टीमें चुरानी गांव के साथ ही बुधलाकोट, धूरा, बजेडी आदि क्षेत्रों तक तलाश में जुटी रही।घने जंगलात क्षेत्र में जंगली जानवरों की अधिकता से ग्रामीणों व स्वजनों की चिंता बढ़ गई। देर रात दोनों के सूदूर बजेडी गांव के धूरा तोक में सुरक्षित मिलने से स्वजनों ने राहत की सांस ली। बच्चों ने रास्ता भटकने की जानकारी ग्रामीणों को दी है। वन क्षेत्राधिकारी सोनल के अनुसार बच्चों के सुरक्षित मिल गए हैं। उन्हें घर तक लाने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *