🔳 अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना बाजार की घटना
🔳 दुर्घटनाग्रस्त कार से सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए कार सवार
🔳 व्यापारियों व वाहन चालकों ने कार को भी कलमठ से निकाल लिया बाहर
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना बाजार क्षेत्र में खुले कलमठ में कार जा पलटी। दुर्घटना से कार सवारों की चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही की कोई चोटील नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय व्यापारियों व वाहन चालकों ने बामुश्किल कार कलमठ से बाहर निकाली। खैरना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच जानकारी जुटाई।
शुक्रवार को अल्मोड़ा निवासी पीयूष जोशी कार यूके 04 एच 0682 में पारिवारिक सदस्यों को लेकर अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर रवाना हुए। पीयूष ने हाईवे पर खैरना बाजार में चाय पीने के लिए वाहन हाईवे किनारे लगाया की तभी वाहन का पहिया खुले कलमठ में जा घुसा। वाहन के एकाएक कलमठ में तिरछा हो जाने से वाहन सवार पांच लोगों में हड़कंप मच गया। आसपास के व्यापारी व वाहन चालक मौके पर पहुंचे। वाहन के अंदर से एक एक कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। गनीमत रही की कोई चोटील नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया। वाहन सवारों के सुरक्षित बाहर आने के बाद कलमठ से वाहन भी बाहर निकाल लिया गया। कुछ देर बाद सभी गंतव्य को रवाना हो गए।