🔳 खैरना बाजार क्षेत्र में हुई दुर्घटना से मचा हड़कंप
🔳 कार सवार को बचाने दौड़े स्थानीय व्यापारी
🔳 दुर्घटनाग्रस्त कार के अंदर से चालक को सुरक्षित निकाला बाहर
🔳 टल गया बड़ा हादसा, मामूली रुप से जख्मी हुआ कार चालक
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर खैरना बाजार क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन को बचाने के प्रयास में अल्टो कार कलमठ में जा घुसी। कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से बाजार क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। स्थानीय व्यापारियों ने कार चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। गनीमत रही की बड़ा हादसा टल गया। दुर्घटना से हाइवे पर कुछ देर आवाजाही भी प्रभावित हो गई।
शुक्रवार को अल्मोड़ा निवासी अतुल मेहता अपनी अल्टो कार यूके 04 एसी 8768 से श्यामखेत (भवाली) की ओर रवाना हुआ। अतुल हाइवे पर खैरना बाजार क्षेत्र में पहुंचा ही था की विपरित दिशा से तेज रफ्तार वाहन को बचाने के प्रयास में वह कार पर संतुलन खो बैठा। नतीजतन कार असंतुलित होकर हाइवे किनारे खुले कलमठ में जा घुसी। कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से बाजार क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय व्यापारियों ने दुर्घटनाग्रस्त कार के अंदर फंसे अतुल को बाहर निकालने को रेस्क्यू अभियान शुरु किया। बामुश्किल कार के अंदर फंसे अतुल को बाहर निकाला जा सका। गनीमत रही की अतुल मामूली रुप से चोटील हुआ और बड़ी घटना टल गई। बाजार क्षेत्र में हुई दुर्घटना से हाइवे पर आवाजाही भी प्रभावित हो गई। ट्रेक्टर की मदद से कार को कलमठ से बाहर निकाला जा सका। कुछ देर बाद हाइवे पर भी आवाजाही सामान्य हो सकी।