🔳 खैरना पुलिस ने रेस्क्यू कर वाहन के अंदर फंसे घायलों को निकाला बाहर
🔳 तीनों को निजी वाहन से उपचार को भेजा गया अस्पताल
🔳 हाईवे पर अतिसंवेदनशील भोर्या बैंड क्षेत्र की घटना
🔳 सुरक्षित यातायात के उपाय न होना भी दुर्घटना का बड़ा कारण
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर अतिसंवेदनशील भोर्या बैंड क्षेत्र में कार असंतुलित होकर कोसी नदी की ओर जा गिरी। सूचना पर पहुंची खैरना पुलिस की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर चालक समेत तीन लोगों को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने तीनों का प्राथमिक उपचार किया। हाईवे पर जिस स्थान पर दुर्घटना हुई वहां पर सुरक्षित यातायात के कोई उपाय न होने से हादसों का खतरा बढ़ गया है।
हाईवे पर दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को बाडे़छीना (अल्मोड़ा) निवासी इंद्र सिंह कार यूके 01 सी 5018 में बिंतोला निवासी रविन्द्र मेहता इं बाडेछिना निवासी राहुल पांडे को लेकर हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर रवाना हुआ। इंद्र सिंह हाईवे पर अतिसंवेदनशील भोर्या बैंड क्षेत्र में पहुंचा ही था की एकाएक वह वाहन पर संतुलन खो बैठा नतीजतन वाहन असंतुलित होकर कोसी नदी की ओर पलटता चला गया। वाहन के नदी के ओर गिरने से हड़कंप मच गया। आवाजाही कर रहे लोगों ने सूचना खैरना पुलिस को दी। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार की अगुवाई में राजेंद्र सती, जगदीश धामी व प्रयाग जोशी आदि पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। खाई में उतर वाहन के अंदर फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाल बामुश्किल हाईवे तक पहुंचाया जहां से घायलों को सीएचसी गरमपानी ले जाया गया। गनीमत रही की बड़ा हादसा टल गया और तीनों की जिंदगी बच गई। घटनास्थल पर पैराफिट आदि न होने से कार के नदी क्षेत्र की ओर पलटने का अंदेशा है। क्षेत्रवासियों ने सुरक्षित यातायात के ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है।