🔳 लोनिवि का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व दो बच्चे मामूली रुप से चोटिल
🔳 सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद दी गई छुट्टी
🔳 तहसील मुख्यालय के समीप हुई कार दुर्घटनाग्रस्त
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}
तहसील मुख्यालय के समीप लोनिवि के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की कार असंतुलित होकर खाई की ओर पलट गई। दुर्घटना से हड़कंप मच गया। कार सवार लोनिवि कर्मी व उसके दो बच्चे चोटील हो गए। गनीमत रही की बड़ी घटना टल गई। सीएसचसी बेतालघाट में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को छुट्टी दे दी गई।
बेतालघाट स्थित निरीक्षण भवन में बतौर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हेमंत कुमार अपने दो बेटे भावेश व रक्षित को लेकर कार से समीपवर्ती घंघरेठी गांव से तहसील मुख्यालय की ओर रवाना हुआ। हेमंत तहसील के नजदीक पहुंचा ही था की एकाएक वह वाहन पर संतुलन खो बैठा नतीजतन कार असंतुलित होकर सड़क से पलटती हुई करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई की ओर जा गिरी। कार के गिरने की आवाज सुन आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। खाई में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त कार के अंदर फंसे हेमंत व उनके दोनों बच्चों को एक-एक कर बाहर निकाला गया। तीनों को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने तीनों का प्राथमिक उपचार किया। गनीमत रही की बड़ी घटना टल गई। उपचार के बाद हेमंत व उनके दोनों बच्चों को छुट्टी दे दी गई।