🔳तेज रफ्तार में गलत दिशा की ओर आया स्कूटी सवार
🔳कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बावजूद हो गया मौके से फरार
🔳स्थानीय लोगों ने कार चालक को बामुश्किल निकाला बाहर
🔳स्थानीय लोगों ने स्कूटी सवार का पता लगाकर कार्रवाई की उठाई मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर तेज रफ्तार स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में अल्टो कार पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही की कार चालक की जिंदगी बाल बाल बच गई। स्कूटी सवार मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने वाहन चालक को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाल सीएचसी सुयालबाड़ी पहुंचाया। जहां चालक का प्राथमिक उपचार किया गया।

सोमवार को रामगढ़ ब्लॉक के गंगोरी गांव निवासी गिरीश कुमार गांव से कार यूके 04 एजी 9916 से सुयालबाड़ी बाजार की ओर रवाना हुआ। गिरीश अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर गुप्तेश्वर मंदिर के मुख्य गेट के समीप पहुंचा ही था की एकाएक विपरित दिशा से आ रही तेज रफ्तार टैक्सी स्कूटी गलत दिशा को आ गई। स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में गिरीश कार पर संतुलन खो बैठा। नतीजतन कार असंतुलित होकर पहाड़ी से टकराकर हाइवे पर ही पलट गई। हाइवे पर हुई दुर्घटना से अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। दुर्घटनाग्रस्त वाहन के अंदर फंसे गिरीश को बाहर निकालने को प्रयास शुरु किया गया। बामुश्किल कार के अंदर फंसे गिरीश को बाहर निकाल निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी पहुंचाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। गनीमत रही की गिरीश मामूली रुप से चोटील हुआ और बड़ा हादसा टल गया। दुर्घटना के बाद हाइवे पर आवाजाही भी ठप हो गई। स्थानीय लोगों ने यातायात सुचारु करवाया। घटना के बाद स्कूटी सवार मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार स्कूटी सवार का पता लगाकर उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।