🔳 संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेज उठाई खुलासे की मांग
🔳 शांत गांवों में अराजक तत्वों की सक्रियता पर जताई नाराजगी
🔳 काकड़ीघाट क्षेत्र में बैठक कर जताया रोष
🔳 कार व दुकान स्वामी ने भी राजस्व उपनिरीक्षक को सौंपी तहरीर
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे सूरी गडस्यारी गांव में कार को आग लगाने व दुकान का ताला तोड़ नगदी व सामान साफ करने की घटना सामने आने पर फल्दाकोट शेर विकास संघर्ष समिति का पारा चढ़ गया है। समिति पदाधिकारियों व सदस्यों ने बैठक कर गहरी नाराजगी जताई। राजस्व उपनिरीक्षक के माध्यम से संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेज घटना का जल्द खुलासा किए जाने की मांग उठाई। इधर कार व दुकान स्वामी ने भी राजस्व उपनिरीक्षक को तहरीर सौप घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है।
शुक्रवार को काकड़ीघाट क्षेत्र में फल्दाकोट शेर विकास संघर्ष समिति की बैठक हुई। पदाधिकारियों ने बीते दिनों गडस्यारी क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी कार को आग लगाने तथा कुछ दूर दुकान का ताला तोड़ लगभग बीस हजार रुपये की नगदी व सामान उड़ाए जाने की घटना पर रोष जताया। वक्ताओं ने कहा की शांत गांवों में ऐसी घटनाएं सामने आना भविष्य के लिए खतरनाक है। घटना का खुलासा न होने पर भी नाराजगी जताई। समिति पदाधिकारियों व सदस्यों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आंनद को पत्र भेज बाहरी लोगों का सत्यापन करवाने, गांवों में सीसीटीवी लगाने, गांवों में तैनात ग्राम प्रहरियों को प्रशिक्षित करने तथा बीते दिनों हुई घटना का जल्द खुलासा किए जाने की मांग उठाई। ज्ञापन के माध्यम से बताया है की घटना के सामने आने से गांवों में भय का माहौल बना हुआ है। राजस्व उपनिरीक्षक कुंदन सिंह कनवाल के अनुसार कार व दुकान स्वामी से तहरीर मिल चुकी है जल्द खुलासा कर लिया जाएगा। भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य बिशन सिंह कनवाल ने भी घटना की निंदा कर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या को मामले की जानकारी दी है। इस दौरान समिति संयोजक देवेंद्र सिंह फर्त्याल, कंडारखुआ कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल सिंह कनवाल, राम सिंह भंडारी, पूरन राम, हिम्मत सिंह, शुभम कुमार, मोहन राम, महेंद्र कनवाल, मोहन सिंह, महेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह, मोहन सिंह बेलवाल, नारायण सिंह मेहरा आदि मौजूद रहे।