🔳 अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भुजान में हुए विभिन्न कार्यक्रम
🔳 विद्यार्थियों को दी गई गई कई अहम जानकारियां
🔳 रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
🔳 विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी सम्मानित
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भुजान में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांधा। दसवीं व बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों से कड़ी मेहनत के दम पर बोर्ड परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने का आह्वान किया गया।
विद्यालय परिसर में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डा. संजीव अहलावत ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों से गंभीरता के साथ बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में जुटने तथा बेहतर अंकों के साथ परीक्षा पास करने का आह्वान किया। विद्यार्थियों से बेहतर भविष्य के लिए लक्ष्य तय करने की अपील भी की गई। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को कई अहम जानकारियां भी दी। विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इंद्रधनुषी मंच पर कुमाऊनी व गढ़वाली की साझा संस्कृति का संगम हुआ। विभिन्न प्रतियोगिताएं भी हुई। वर्ष भर प्रतियोगिताओं व अन्य क्रियाकलापों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन हिंदी प्रवक्ता रत्नाकर शुक्ल ने किया। इस दौरान उपप्रधानाचार्य ओमप्रकाश, दीपक मेहरा, पूरन सिंह रावत, देवेंद्र राम, भूपेंद्र कुमार, रेनू उपाध्याय, दीपा, शकील सिद्दीकी, ऐश्वर्या, नीतू जोशी, गुड्डी फर्त्याल आदि मौजूद रहे।