🔳 सात समुंदर पार से पहुंचा काकडी़घाट धाम, लगा रहा ध्यान
🔳 हनुमान चालीसा पाठ सिखने को साध रहा लोगों से संपर्क
🔳 रामदास से प्रभावित होकर बन गया बाबा नीम करौरी का भक्त
🔳 आश्रम में मिल रही आध्यात्मिक शांति से है अचंभित
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

बाबा नीम करौरी के लाखों अनुयाई देश विदेश में हैं। रोजाना हजारों लोग कैंची धाम पहुंचकर बाबा के दर पर शीश झुकाते हैं। अमेरिका निवासी बाबा भक्त भी सात समुंदर पार से लाखों रुपये के नौकरी छोड़कर भारत पहुंचने के बाद काकड़ीघाट स्थित नीम करौरी आश्रम में भक्तिभाव में डूब गया है। अमेरिकी भक्त हनुमान चालीसा पाठ सिखने को भी लोगों से संपर्क साध रहा है। दिनभर आश्रम में ध्यान लगाकर बाबा का स्मरण करने में भी जुटा है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर काकड़ीघाट स्थित सुप्रसिद्ध नीम करौरी आश्रम में भी अब देश विदेश के बाबा भक्तों का तांता लगने लगा है। रोजाना बाबा भक्त आश्रम पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं। इस दौरान आश्रम में अमेरिका के न्यूर्योक निवासी कैम सभी भक्तों का ध्यान खींच रहा है। विदेशी भक्त सुबह से शाम तक आश्रम में बाबा की भक्ति में लीन हैं। मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालुओं से हनुमान चालीसा पाठ सिखने को संपर्क साध रहा कैम देर शाम तक ध्यान में जुट जाता है। कैम के अनुसार बाबा रामदास से प्रेरित होकर वह बाबा नीम करौरी के काकड़ीघाट स्थित आश्रम पहुंचा है। आश्रम में मिल रही आत्ममिक शांति से बेहद अचंभित हैं। कैम के अनुसार बाबा के आश्रम पहुंचने को उसने रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रतिमाह चार हजार अमेरिकी डॉलर (लगभग तीन लाख रुपये से अधिक) की नौकरी भी छोड़ दी है। कैम के अनुसार वह बाबा की भक्ति में लीन होना चाहता है। वह आसपास के गांव के लोगों से मिल रहे दुलार से भी बेहद खुश है।