🔳 जीआइसी भुजान में हुई नागरिक कौशल व संवैधानिक मूल्यों पर कार्यशाला
🔳 यूनिसेफ संस्था से पहुंची गोल्ड मेडलिस्ट ने साझा किए विचार
🔳 जेईई व नीट परीक्षा के लिए जेएनवी प्रबंधन ने छात्राओं को उपलब्ध कराई पुस्तकें
🔳 प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने की अपील
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भुजान में पीएम श्री योजना के तहत संवैधानिक मूल्यों व नागरिक कौशल पर हुई एक दिवसीय कार्यशाला में विद्यार्थियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। जेएनवी गंगरकोट (सुयालबाड़ी) प्रबंधन ने इंजिनियरिंग व मेडिकल परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क पुस्तकें भी उपलब्ध कराई। प्रतियोगी परीक्षाओं में कड़ी मेहनत के दम पर सफलता हासिल करने का आह्वान किया।
सोमवार को विद्यालय सभागार में हुई कार्यशाला का शुभारंभ प्रधानाचार्य डा. संजीव अहलावत व यूनिसेफ संस्था से गोल्ड मेडलिस्ट स्मृति यादव ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। नागरिक कौशल व संवैधानिक मूल्यों भारत के ज्ञान विषय पर मुख्य वक्ता स्मृति यादव ने विद्यार्थियों के मध्य एक जिम्मेदार नागरिक होने और उनके संविधान के प्रति दायित्वों तथा अधिकारों के संबंध में व्याख्यान दिया। यूनिसेफ संस्था से गोल्ड मेडलिस्ट स्मृति यादव ने संविधान तथा नागरिकता के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी साझा की। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों से कार्यशाला से मिली जानकारी का लाभ उठाने व एक अच्छा नागरिक बन पूरी निष्ठा के साथ कर्त्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाड़ी) के तत्वावधान में छात्राओं को जेईई व नीट आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए करीब पैंतीस हजार रुपये कीमत की ज्ञानवर्धक पुस्तकें उपलब्ध कराई गई ताकि प्रतिस्पर्धा के दौर में छात्राओं को परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिल सके। कार्यक्रम कोर्डिनेटर प्रेमशिला सिंह ने छात्राओं से पुस्तकों का लाभ उठा बेहतर भविष्य निर्माण की अपील की। कार्यक्रम का संचालन पीएस रावत ने किया। इस दौरान भूपेंद्र कुमार, रत्नाकर शुक्ला, वत्सला टोलिया, रेणु उपाध्याय, दीपक सिंह, ललित मोहन जोशी, रमेश पांडे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *