🔳 अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने में लगा विशेष शिविर
🔳 कैरियर काउंसलिंग के तहत साझा की गई अहम जानकारियां
🔳 वायुसेना से जुड़ देश सेवा का किया गया आह्वान
🔳 नई दिल्ली से पहुंचे वायुसेना के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को किया जागरुक
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे रामगढ़ ब्लॉक के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने में कैरियर काउंसलिंग के तहत हुए कार्यक्रम में वायु सेना के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को कई अहम जानकारियां दी। विद्यार्थियों से सेना से जुड़ देश सेवा का आह्वान भी किया गया। कार्यक्रम की उपयोगिता व उपलब्धि पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
विद्यालय सभागार में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ कमान अधिकारी विंग कमांडर विशाल चोपड़ा व विद्यालय के प्रधानाचार्य बीके सिंह ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विंग कमांडर ने विद्यार्थियों को भारतीय सेना से जुड़ने को नामांकन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रधानाचार्य बीके सिंह ने कहा की रक्षा क्षेत्र में भर्ती होने को एनसीसी सरल व सशक्त माध्यम है। विद्यार्थियों को भारतीय वायुसेना की विभिन्न इकाइयों में शामिल होने को अनिवार्य अर्हता, परीक्षा प्रणाली, शारीरिक दक्षता के विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। सार्जेंट संजय कुण्डू व दीपक केसरी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से व्याखान देकर अहम जानकारी विद्यार्थियों से साझा की। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के जरिए विद्यार्थियों को उपलब्धि व उपयोगिता बताई गई। विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। इससे पूर्व विद्यालय प्रबंधन समिति ने नई दिल्ली से पहुंची वायुसेना की टीम का स्वागत किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। इस दौरान एसएमसी अध्यक्ष तरुण कांडपाल, पीटीए अध्यक्ष मनोज दानी, मोहन प्रसाद, दुष्यंत, तारा दत्त कांडपाल, डा. मनोज कुमार गैड़ा, मोहन चंद्र जोशी, डा. श्वेता पंत, हेमा सती, आंनद, लता, पुष्पा, हिमांशु, दीपक, आरती, मनोज, दीपक, उदयशंकर भट्ट आदि मौजूद रहे।