🔳 केंद्र व राज्य सरकार पवित्र नदियों को बचाने व स्वच्छ रखने को चला रही अभियान
🔳 पवित्र कोसी नदी में जहरीली गंदगी डाल सरकार को दी जा रही खुली चुनौती
🔳 सरकार के नुमाइंदों की अनदेखी से खड़े होने लगे गंभीर सवाल
🔳 प्लांट को तत्काल हटाए जाने की मांग होने लगी तेज
🔳 पवित्र जीवनदायिनी कोसी नदी के अस्तित्व पर भी मंडराने लगा खतरा
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]
पवित्र जीवनदायिनी कोसी नदी को स्वच्छ व निर्मल बनाने को राज्य व केंद्र सरकार समय समय पर अभियान चला रही है पर अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर छड़ा क्षेत्र में स्थापित हाटमिक्स प्लांट से पवित्र नदी में जहरीली गंदगी डाल सरकार को खुली चुनौती दी जा रही है। हैरत की बात है की कोसी घाटी के हजारों बाशिंदों की आस्था से जुड़ी जीवनदायिनी कोसी नदी को लगातार प्रदूषित किए जाने के बावजूद सरकार के नुमाइंदे चुप्पी साधे बैठे हैं। अफसरों की अनदेखी से आक्रोशित लोग अब प्लांट हटाने को लेकर लामबंद होने लगे हैं।
हाइवे पर छड़ा क्षेत्र में कोसी नदी के नजदीक लगे हाटमिक्स प्लांट से निकल रही जहरीली गंदगी पवित्र नदी में डाले जाने से लोगों का पारा चढ़ने लगा है। हजारों लोगों की आस्था से जुड़ी जीवनदायिनी पवित्र नदी को दूषित किए जाने से लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। एक ओर नदी में आगे जाकर मोक्ष धाम स्थित है वहीं कई पेयजल व पंपिंग पेयजल योजनाएं भी नदी से संचालित है। ऐसे में आस्था के साथ खुला खिलवाड़ किए जाने के साथ ही लोगों को बिमारियों की ओर भी धकेला जा रहा है। पवित्र नदी के साथ खुला खिलवाड़ किए जाने के बावजूद जिम्मेदारों की कुंभकरणीय नींद नहीं टूट रही। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नदियों के अस्तित्व को बचाने तथा स्वच्छ व निर्मल बनाने को गंभीरता से कदम बढ़ा रहे हैं पर छड़ा क्षेत्र में स्थित हाटमिक्स प्लांट से नदी के अस्तित्व को खतरे में डालने का खुला खेल किया जा रहा है। नदी के पानी में हाटमिक्स प्लांट से निकल रही गंदगी जाने से मछलियों की जिंदगी भी खतरे में पड़ने का अंदेशा बढ़ता ही जा रहा है। तमाम गांवों के लोगों ने पवित्र नदी को प्रदूषित करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।