🔳 शराब पीकर घंटों तक नदी में अराजकता का लगाया आरोप
🔳 शांत क्षेत्र का माहौल बिगड़ने का जताया अंदेशा
🔳 स्कूल व आबादी के नजदीक गलत हरकतों पर जताई नाराजगी
🔳 बाहरी लोगों के नदी में प्रवेश पर पाबंदी लगाने की उठाई मांग
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]
खैरना रानीखेत स्टेट हाइवे के समीप बहने वाली कुंजगढ़ नदी क्षेत्र अराजकता का गढ़ बन गया है। बाहरी क्षेत्रों से पहुंचे रहे लोग घंटों नदी में मौज मस्ती पर आमादा है। नदी क्षेत्र में अश्लील हरकतें किए जाने से अब क्षेत्रवासियों का पारा चढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने नदी में बाहरी क्षेत्रों के लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने की मांग उठाई है। आरोप लगाया की बाहरी क्षेत्रों से पहुंच रहे लोग नदी में गलत हरकतें कर रहे हैं जिससे पूरे क्षेत्र पर गलत प्रभाव पड़ रहा है।
समीपवर्ती भुजान क्षेत्र से होकर निकलने वाली कुंजगढ़ नदी क्षेत्र में बीते रोज नदी के बीचोंबीच दो लोगों की अश्लील हरकतों से हड़कंप मच गया। नदी क्षेत्र में पहुंचे युवक व युवती घंटों तक नदी क्षेत्र में गलत हरकतों पर आमादा रहे। लोगों के हो हल्ला करने के बाद दोनों नदी से बाहर आए। व्यापार मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह खनायत ने आरोप लगाया की आसपास के तमाम स्कूलों को बच्चें आवाजाही करते हैं। तमाम गांवों से भी लोग बाजार पहुंचते हैं ऐसे में नदी क्षेत्र में गलत हरकतें होने से गलत संदेश जा रहा है। कई बाहरी लोग महिलाओं के साथ नदी क्षेत्र में शराब का सेवन भी कर रहे हैं। घंटों तक नदी क्षेत्र में अराजक की जा रही है जबकि नदी के आसपास आबादी क्षेत्र है। भाजपा मंडल महामंत्री सुनील सिंह मेहरा ने भी नदी क्षेत्र में बढ़ रही अराजक पर नाराजगी जताई है। नदी में बाहरी लोगों के प्रवेश पर सख्ती से रोक लगाने की मांग भी उठाई है। व्यापारी नेता विरेन्द्र सिंह बिष्ट ने चेतावनी दी है की यदि क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई तो फिर व्यापारियों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा वहीं बरसात के दिनों कुंजगढ़ नदी का वेग एकाएक बढ़ने पर कभी भी बड़ी अनहोनी का अंदेशा भी जताया है।