🔳 विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने भी उठाई कार्रवाई की मांग
🔳 घटना को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी दिया जोर
🔳 जल्द कार्रवाई न होने पर आंदोलन का ऐलान
🔳 हाइवे पर ज्याडी क्षेत्र में स्थित रिर्सोट से जुड़ा है मामला
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}
रिर्सोट स्वामी व उसके परिवार के साथ हुई मारपीट व जानलेवा हमले का मामला तूल पकड़ गया है। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल व क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति, कोसी घाटी जन विकास समिति के साथ ही राजनैतिक संगठनों से जुड़े लोगों ने मारपीट में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है। साफ कहा की यदि जल्द मामले में गिरफ्तारी नहीं की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
ज्याडी़ क्षेत्र में कोसी नदी किनारे स्थित रिर्सोट पर बीते रविवार को किराया लेने पहुंचे रिर्सोट के स्वामी योगेश करायत, भाई राकेश, पिता नंदन सिंह व चाचा मदन सिंह पर रिर्सोट संचालक व वहां मौजूद करीब दो दर्जन से अधिक लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। एकाएक हुई घटना से सभी दहशत में आ गए। सभी ने हमलावरों के चंगुल से निकलकर बामुश्किल जान बचाई। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सोमवार को रिर्सोट स्वामी व उसके परिवार के सदस्यों ने सीएचसी गरमपानी में उपचार कराया। रिर्सोट स्वामी योगेश करायत के अनुसार घटना की सूचना राजस्व उपनिरीक्षक को दे दी गई है। बताया की कुछ समय पहले रामनगर के कुछ लोगों को किराए पर रिर्सोट संचालन के लिए दिया गया था पर संचालक किराया अदा नहीं कर रहा उल्टा रिर्सोट पर अवैध कब्जा कर डाला है। घटना के सामने आने से विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों का पारा चढ़ गया है। रिर्सोट स्वामी व उसके परिवार पर हुए जानलेवा हमले से लोगों ने रोष जता घटना में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी की मांग उठाई है प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बिष्ट, खैरना ईकाई के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी, चमड़ियां ईकाई अध्यक्ष विक्रम सिंह बिष्ट, क्षेत्रिय जन विकास संघर्ष समिति के मनीष तिवारी, कोसी घाटी जन विकास समिति के दयाल सिंह ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा कर अराजकता पर अंकुश लगाने व मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। चेताया है की यदि मामले पर कार्रवाई नहीं गई तो फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।