🔳 बिहार से केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकला है सुनील रंजन उर्फ बब्लू
🔳 सनातन धर्म की रक्षा को लोगों को एकजुट करना है लक्ष्य
🔳 कैंची धाम में बाबा नीम करौरी के दर पर टेका मत्था
🔳 उपराडी क्षेत्र में क्षेत्रवासियों ने किया बाबा भक्त का स्वागत
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}

सनातन धर्म की रक्षा को लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से बिहार से 1600 सौ किलोमीटर दूर केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए शिव भक्त का खैरना – रानीखेत स्टेट हाइवे पर उपराडी क्षेत्र में पहुंचने पर स्वागत किया गया। यात्रा करने के बाद शिव भक्त गंतव्य को रवाना हो गया। शिव के अनुसार यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म की रक्षा को लोगों को एकजुट करना है। बताया की तीन सौ किमी शेष बची यात्रा पुरी होने के बाद ही आगे की रुपरेखा तैयार की जाएगी।बिहार के मुजफ्फरपुर से केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा पर निकले सुनील रंजन उर्फ बबलू रविवार को कैंची धाम स्थित बाबा नीम करौरी के दरबार में मत्था टेकने के बाद खैरना – रानीखेत स्टेट हाइवे पर उपराडी़ बाजार पहुंचे। केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकले बबलू का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। मुजफ्फरपुर, बिहार निवासी सुनील रंजन उर्फ बबलू लोगों से सनातन धर्म की रक्षा के लिए आगे आने का आह्वान किया बाबा भक्ति ने कहा कि करीब 1300 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली गई है जबकि 300 किलोमीटर की यात्रा शेष बची है।उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा के साथ ही माता-पिता का सम्मान करने व बेटा बेटी में कोई अंतर न रखने की अपील भी की। बताया की यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को सनातन धर्म के प्रति एकजुट करना है। बबलू पेशे से व्यवसायी है। वह पूर्व में भी मां वैष्णो देवी, अयोध्या, वृंदावन धाम की पैदल यात्रा पूरी कर चुके हैं। बाबा भक्त का स्वागत करने वालों में पूर्व सैनिक व व्यवसायी पनी राम, लक्ष्मण टनवाल, खजान बिष्ट, पान सिंह फर्त्याल , देवेंद्र सिंह, पंकज कांडपाल, लक्की जोशी, ईश्वर सिंह, बहादुर सिंह, देवेंद्र सिंह मेहरा सहित कई लोग मौजूद रहे।