🔳 बेतालघाट ब्लॉक के पंचायत प्रतिनिधियों ने सौंपा हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन
🔳 बजट स्वीकृति के 18 वर्ष बाद भी सड़क निर्माण न होने पर जताई नाराजगी
🔳 विभागीय अधिकारियों पर लगाया उपेक्षा का आरोप
🔳 हाईवे को जाम से निजात दिलाने को भी मोटर मार्ग निर्माण को बताया जरुरी
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के बुधालकोट गांव से पंगूट समेत तमाम को जोड़ने वाले मोटर मार्ग के बजट स्वीकृति के 18 वर्ष बाद भी अस्तित्व में न आने पर आखिरकार पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक सरिता आर्या को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपकर मोटर मार्ग निर्माण की मांग उठाई है। बताया की यदि मोटर मार्ग निर्माण किया गया तो नैनीताल व कैंची क्षेत्र को जाम से भी निजात मिल सकेंगी।
बेतालघाट ब्लॉक के विभिन्न गांवों के पंचायत प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर बुधलाकोट – पंगूट मोटर मार्ग निर्माण की मांग तेज कर दी है । विधायक सरिता आर्या को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा। बताया की करीब 18 वर्ष पूर्व सरकार ने गांवों के लोगों को लाभान्वित करने को करीब सात किमी लंबे बुधलाकोट – पंगूट मोटर मार्ग को स्वीकृति दी। बकायदा बजट को भी हरी झंडी दी गई। लंबा समय बीतने के बावजूद आज तक मोटर का निर्माण नहीं हो सका है। जिम्मेदार अधिकारी महज वन विभाग की अनापत्ति न मिलने का हवाला दे पल्ला झाड़ ले रहे हैं। आरोप लगाया की अफसरों के उदासीन रवैया का खामियाजा गांवों के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। कहा की यदि मोटर मार्ग का निर्माण हो जाए तो अल्मोड़ा हल्द्वानी पर कैंची क्षेत्र में लगने वाले जाम की समस्या का समाधान भी हो जाएगा साथ ही नैनीताल व भवाली भी जाम मुक्त होंगे। पर्यटकों को भी वैकल्पिक मार्ग का लाभ मिल सकेंगा। नाराज पंचायत प्रतिनिधियों ने एक स्वर में जल्द सड़क निर्माण न होने पर आंदोलन शुरु करने का ऐलान भी किया। दो टूक कहा की अब मनमानी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक सरिता ने पंचायत प्रतिनिधियों को सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान ग्राम प्रधान त्रिभुवन पाठक, प्रधान प्रतिनिधि संजय सिंह बिष्ट, त्रिलोक सिंह शाही, जगमोहन सिंह जलाल, भाष्कर गरजोला, हरीश गिरी गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *