🔳 बड़े बड़े बोल्डरों का इस्तेमाल कर किया जा रहा ब्लाक निर्माण
🔳 बरसाती नाले से सड़क सुरक्षा को खर्च किए जा रहे आठ लाख रुपये
🔳 मुनाफे के फेर में जनहित से खिलवाड़ पर आमादा कार्यदाई संस्था
🔳 विभागीय कार्यप्रणाली पर भी खड़े हुए सवाल
🔳 सहायक अभियंता ने कार्य रुकवाने का दावा
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
बेतालघाट व रामगढ़ ब्लॉक के तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मोटर मार्ग पर भारी-भरकम सरकारी बजट से किए जा रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की खुलेआम धज्जियां उड़ा जनहित से खिलवाड़ किया जा रहा है। ब्लॉक निर्माण के कार्यों में मानकों के उल्ट विशालकाय बोल्डर डालकर सरकारी बजट ठिकाने लगाया जा रहा है। लोनिवि के सहायक अभियंता राजेंद्र गिरी के अनुसार कार्य रोकने के निर्देश दिए जाएंगे। गुणवत्तायुक्त कार्य ही करवाए जाएंगे।
राज्य सरकार भले ही ग्रामीण सड़कों से खतरा टालने को लाखों रुपये का बजट उपलब्ध करा रही है पर धरातल में किए जा रहे कार्यों में अफसरों की अनदेखी से कार्यदाई संस्थाएं मनमानी पर आमादा हो जा रही है। ठेकेदार नियमों की धज्जियां उड़ाकर घटिया कार्य कर सरकार के बजट को ठिकाने लगा दे रहे हैं जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले लोहाली – चमड़ियां मोटर मार्ग पर बरसाती नाले से सड़क को बचाने के लिए लगभग आठ लाख रुपये की लागत से किए जा रहा कार्य भी कुछ ऐसी ही हकीकत बयां कर रहा है। सुरक्षा को किए जा रहे ब्लॉक निर्माण कार्य में बड़े बड़े बोल्डरों का इस्तेमाल कर मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। नियमों के उलट बड़े बड़े बोल्डरों का इस्तेमाल कर किए जा रहे निर्माण से भविष्य में लाखों रुपये के बजट से किए जा रहे कार्य के अस्तित्व पर भी संकट गहराने का अंदेशा है। अफसरों की अनदेखी से मनमाने ढंग से किए जा रहे कार्यों से क्षेत्रवासियों में भी गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने विभागीय कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं। लोनिवि के सहायक अभियंता राजेंद्र गिरी के अनुसार गुणवत्ता से कतई समझौता नहीं किया जाएगा। घटिया कार्य पर रोक लगा दी जाएगी। निगरानी में ही कार्य करवाया जाएगा।