🔳जिलाधिकारी ने तीन एसडीएम को नियुक्त किया नोडल अधिकारी
🔳व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने को सौंपी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां
🔳पवित्र शिप्रा नदी में आवाजाही प्रतिबंधित, मनमानी पर कार्रवाई के निर्देश
🔳मेले से पहले व्यवस्थाएं जांचने को होगी मॉक ड्रिल
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

देश विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के आस्था के केंद्र कैंची धाम में स्थापना दिवस पर 15 जून को लगने वाले मेले की तैयारियां तेज हो गई है। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने मंदिर परिसर में बैठक कर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। स्थापना दिवस से पूर्व ही सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश मताहतों को दिए। पवित्र शिप्रा नदी में आवाजाही प्रतिबंधित करने तथा नियमों के उल्लघंन पर चालानी कार्रवाई करने तथा वन विभाग के अधिकारियों को नदी के नजदीक वन भूमि को तारबाड़ करने के निर्देश दिए।
शनिवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कैंची मंदिर सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों के साथ बैठक की। 15 जून को स्थापना दिवस के मौके पर कैंची धाम में लगने वाले मेले की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने अस्थाई पार्किंग निर्माण, साफ सफाई तथा जाम की समस्या से निपटने को ठोस रणनीति तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जल संस्थान, विद्युत विभाग व नगर पालिका को समय रहते व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने को कहा ताकी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। मंदिर ट्रस्ट व पंचायत प्रतिनिधियों ने पवित्र शिप्रा नदी में नहाने व कपड़े धोने पर रोक लगाने व अतिक्रमण पर कार्रवाई की मांग की‌। जिलाधिकारी ने नदी में प्रवेश पर पाबंदी, मनमानी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा नदी किनारे वन भूमि पर तारबाड़ करने के निर्देश वन विभाग को दिए। जिलाधिकारी ने स्थापना दिवस पर शांतिपूर्ण व अन्य व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के लिए एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा को शटल सेवा, एसडीएम विपिन चंद्र पंत को पार्किंग व मार्ग पर अन्य व्यवस्थाएं तथा एसडीएम तुषार सैनी को मंदिर परिसर में विभागीय समन्वय से बिजली, पानी चिकित्सा आदि की व्यवस्थाएं जबकि आरटीओ नंद किशोर को परिवहन व शटल सेवा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया। नोडल अधिकारियों को एक तथा दो जून को ही तैयारियों की मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए। कैंची की पार्किंग से मंदिर गेट तक अस्थाई पैदल मार्ग बनाने के निर्देश दिए ताकी पैदल चलने में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े साथ ही यातायात भी सुचारु रहे। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट सचिव आलोक चोपड़ा, प्रबंधक प्रदीप साह,एसएसपी पीएन मीणा, सहायक अभियंता एनएच रमेश चंद्र पांडे, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा, ग्राम प्रधान पंकज निगल्टिया, दिनेश तिवाड़ी, प्रशांत जोशी आदि मौजूद रहे।