🔳 जीआइसी खैरना व बीआरसी बेतालघाट में हुई बैठक
🔳 कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर की गई विस्तार से चर्चा
🔳 राष्ट्रीय शिक्षा निती अध्याय -2 के तहत हुआ कार्यक्रम
🔳 आपसी विचार साझा कर गुणवत्तापरख शिक्षा पर दिया गया जोर
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

राष्ट्रीय शिक्षा निती 2020 अध्याय -2 के तहत बुनियादी साक्षरता व संख्याज्ञान विषय पर बीआरसी बेतालघाट व जीआइसी खैरना में हुई महत्वपूर्ण बैठक में कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा की कार्यक्रम का उद्देश्य दौरान वर्ष 2026 -27 तक नौनिहालों को बुनियादी शिक्षा व संख्याज्ञान में दक्ष करना है‌। बैठक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भीमताल की देखरेख में हुई।
जीआइसी खैरना व बीआरसी बेतालघाट के सभागार में हुई बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। संकुल स्तरीय शिक्षक अनुसमर्थन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, भीमताल की देखरेख में हुई अहम बैठक में शिक्षक की सतत क्षमता संवर्धन के लिए विद्यालय स्तर की शैक्षणिक गतिविधियों को सुचारु रुप से संचालित करने शिक्षा की गुणवत्ता व संसाधनों की उपलब्धता बनाए रखने के लिए संकुल स्तरीय शिक्षक अनुसमर्थन पर चर्चा हुई। शिक्षकों ने आपस में विचार साझा किए तथा शिक्षण कार्य को बेहतर बनाने पर मंथन किया। इस दौरान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से प्रेम सिंह, संकुल प्रभारी हरीश, बीना पाठक, दीपा उपाध्याय, सुमिता, तनुजा, दीपा रानी, संदीप, अब्दुल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *