🔳36 सौ से ज्यादा उपभोक्ता करा चुके हैं अपडेट
🔳ब्लॉक में 7767 कुल उपभोक्ता, 2216 उज्जवला गैस कनेक्शन धारक
🔳गैस विभाग ने तेज किया केवाइसी अपडेट करने का कार्य
🔳बेतालघाट स्थित कार्यालय के साथ ही गांवों में भी लगाया जा रहा शिविर

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रसोई गैस की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने तथा सही कार्डधारक को सिलेंडर उपलब्ध कराने को बेतालघाट ब्लॉक में ई-केवाईसी किए जाने का कार्य तेज हो गया है। गांवों के लोग गैस विभाग के कार्यालय पहुंचकर केवाईसी अपडेट कराने में जुटे हैं। बेतालघाट गैस गोदाम प्रबंधक मोहन चंद कांडपाल के अनुसार 36 सौ से ज्यादा उपभोक्ताओं की केवाइसी अपडेट कर दी गई है।
कोसी घाटी में स्थित गांवो के बाशिंदे केवाइसी अपडेट कराने को बेतालघाट स्थित गैस विभाग के कार्यालय पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को भी सैकड़ो लोगों ने गैस विभाग के कार्यालय पहुंचकर केवाईसी अपडेट कराई। विभागीय कर्मचारियों ने केवाइसी अपडेट कार्य पूरा करने के साथ ही गैस सिलेंडर बुक करने का तरीका भी बताया। शाम तक कार्यालय में भीड़ जुटी रही। केवाइसी अपडेट होने के बाद अब कालाबाजारी पर अंकुश लगने के साथ ही जरुरतमंद को आसानी से सिलेंडर उपलब्ध हो सकेगा। बेतालघाट गैस गोदाम से संबद्ध विभिन्न गांवों के 36 सौ उपभोक्ताओं ने केवाईसी अपडेट करा ली है जबकि उज्जवला कनेक्शन के अधिकांश उपभोक्ता भी अपडेट का कार्य पूरा करा चुके हैं। ब्लॉक के गांवों में करीब 7767 समान्य उपभोक्ता हैं जबकि 2216 उज्जवला गैस कनेक्शन धारक हैं। प्रबंधक मोहन चंद्र कांडपाल के अनुसार कार्यालय के साथ ही गांवों में भी शिविर लगाकर केवाईसी अपडेट करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं से समय पर केवाइसी अपडेट का कार्य कराने का आह्वान किया है।