🔳 रिफिलिंग करने वाले माफिया पुलिस को दे रहे खुली चुनौती
🔳 हाइवे पर खुलेआम गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग से बड़ी अनहोनी का अंदेशा
🔳पहाड़ जा रहे वाहनों से दिन व रात कालाबाजारी से सरकार व उपभोक्ताओं को चपत
🔳 पहाड़ के हजारों उपभोक्ताओं को भी उठाना पड़ रहा नुकसान
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर क्वारब क्षेत्र मे रसोई गैस रिफिलिंग का काला कारोबार चरम पर है। क्वारब चौकी से महज कुछ कदम दूर हाइवे पर खुलेआम हो रही रिफिलिंग से बड़ी अनहोनी सामने आने का अंदेशा बना हुआ है। लगातार अनदेखी किए जाने से तस्करों के हौंसले बुलंद हैं। क्वारब चौकी प्रभारी गोविंदी टम्टा के अनुसार छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। रिफिलिंग में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
हाइवे पर गरमपानी खैरना बाजार के बाद अब क्वारब क्षेत्र में रसोई गैस सिलेंडरों से रिफिलिंग का गोरखधंधा जोर पकड़ गया है। हद तो यह है की क्वारब पुलिस चौकी से महज कुछ कदम की दूरी पर ही तस्कर सिलेंडरों की खुलेआम रिफिलिंग कर रहे हैं। रसोई गैस सिलेंडर लेकर पहाड़ जा रहे वाहनों से रिफिलिंग कर चोरी के सिलेंडर तैयार किए जाने के बाद माफिया औने पौने दामों में सिलेंडरों की कालाबाजारी कर रहे हैं। पहाड़ जा रहे सिलेंडरों के वाहनों से रिफिलिंग किए जाने से पहाड़ के उपभोक्ताओं को भी चपत लगाई जा रही है। हाइवे पर खुलेआम हो रही रिफिलिंग से कभी भी बड़े हादसे के सामने आने का अंदेशा भी बना हुआ है बावजूद पुलिस प्रशासन सुध लेने की जहमत नहीं उठा रहा। आसपास के लोगों के अनुसार आए दिन रिफिलिंग की जा रही है जबकि कुछ ही दूरी पर क्वारब पुलिस चौकी भी है। ऐसे में पुलिस चौकी की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। आरोप लगाया की हाइवे पर हो रहे काले कारोबार के बावजूद पुलिस प्रशासन अनदेखी पर आमादा है। लोगों ने रिफिलिंग में लिप्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। चौकी प्रभारी गोविदी टम्टा के अनुसार जल्द छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। रिफिलिंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।