🔳 पुलिस प्रशासन की अनदेखी से तस्करों के हौसले बुलंद
🔳 धड़ल्ले नदी क्षेत्र में उतारे जा रहे वाहन
🔳 नदी में खदान से भविष्य में स्टेट हाईवे पर भी खतरा बढ़ने का अंदेशा
🔳 तहसीलदार ने किया छापेमारी अभियान चलाने का दावा
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर कालिका मोड़ क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने के प्रशासन के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। खनन तस्कर नदी क्षेत्र में धड़ल्ले से वाहन उतार पुलिस प्रशासन को चुनौती देने पर आमादा है। तहसीलदार हेमंत मेहरा के अनुसार जल्द छापेमारी अभियान चलाकर अवैध खनन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खनन पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा।
स्टेट हाईवे पहले ही बदहाली का दंश झेल रहा है। आपदा से ध्वस्त हाईवे को अब तक दुरुस्त नहीं किया जा सका है अब कालिका मोड़ क्षेत्र में हाईवे के ठिक नीचे खदान से भविष्य में स्टेट हाईवे के अस्तित्व पर खतरा बढ़ने का अंदेशा है बावजूद जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे। खनन कार्य में जुटें तस्कर धड़ल्ले से काले कारोबार में जुटे हैं। बेरोकटोक हो रहे खनन से नदी क्षेत्र में हो चुके बड़े बड़े गड्ढे अवैध खनन की हकीकत बयां कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे तस्करों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। तहसीलदार रानीखेत हेमंत मेहरा के अनुसार जल्द छापेमारी अभियान चलाकर अवैध खनन पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा। तस्करों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।