🔳प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर
🔳 लहुलुहान हालत में पहुंचाया गया अस्पताल
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]][

रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर उपराडी क्षेत्र में बाइक सवार युवक असंतुलित होकर रपट गया। निजी वाहन से घायल को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से घायल को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।
शनिवार को मग्चौडा, रानीखेत निवासी ललित मेहरा स्टेट हाईवे पर उपराडी क्षेत्र में बाइक समेत रपट गया। दुर्घटना में ललित गंभीर रूप से चोटिल हो गया। कुछ युवक निजी वाहन से गंभीर रुप से घायल हो चुके युवक को सीएचसी गरमपानी लेकर पहुंचे। घायल के सिर में गंभीर चोट होने से काफि खून बह चुका था। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर नाजुक हालत में उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। घायल को लेकर पहुंचे युवक ललित को निजी वाहन से ही हल्द्वानी लेकर रवाना हो गए।