🔳 खाई की ओर पलटे है सरकारी बजट से स्थापित क्रश बैरियर
🔳 विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर खड़े हुए सवाल
🔳 क्षेत्रवासियों ने सुध न लिए जाने पर जताई गहरी नाराजगी
🔳 व्यवस्था में जल्द सुधार न होने पत्र आंदोलन की चेतावनी
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे से बेतालघाट व ताड़ीखेत ब्लॉक के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण भुजान – रिची मार्ग पर सुरक्षात्मक कार्यों के धराशाई पड़े होने से दुर्घटना का जोखिम कई गुना बढ़ गया है। गांवों के लोग जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हैं बावजूद सुध नहीं ली जा रही। विभागीय उपेक्षा से ग्रामीणों में नाराजगी भी है।
राज्य सरकार ने ग्रामीण सड़कों पर सुरक्षित आवाजाही व खतरा टालने को करोड़ों रुपये का भारी भरकम बजट विभागों को उपलब्ध कराया है। सड़कों के किनारे क्रश बैरियर लगाकर दुर्घटनाएं टालने को कवायद जारी है पर महत्वपूर्ण भुजान – रिची मोटर मार्ग पर हालात उलट है। मोटर मार्ग पर जगह जगह खतरा मुंह उठाए खड़ा है। ऋषिगोल क्षेत्र में क्रश बैरियर खाई की ओर गिरे पड़े हैं। ऐसे में खतरा कैसे टलेगा यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है। मोटर मार्ग पर मंडलकोट व विशालकोट क्षेत्र में भी सुरक्षात्मक कार्यों की स्थिति बेहद बुरी है भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री सुनील मेहरा के अनुसार लंबे समय से व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई जा चुकी है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। आरोप लगाया की लगातार खतरा बढ़ने के बावजूद विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे ऐसे में कभी भी बड़ी अनहोनी सामने आने का अंदेशा बना हुआ है। व्यापारी नेता कुलदीप सिंह खनायत, दिलिप सिंह, विरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, जीवन सिंह आदि ने जनहित से खिलवाड़ किए जाने का आरोप लगा अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुरक्षात्मक कार्यों को दुरुस्त नहीं किया गया तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।