🔳 काली पहाड़ी के समीप कलमठ ध्वस्त होने से मचा हड़कंप
🔳 आवाजाही ठप हो जाने से परेशान हुए ग्रामीण
🔳 आनन फानन में लोनिवि ने पहाड़ी काट बनाया अस्थाई मार्ग
🔳 पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने तत्काल ध्वस्त कलमठ की मरम्मत को दिया जोर
[[[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]

जर्जर हालत में पहुंच चुके शहीद बलवंत सिंह मेहरा बर्धो – भुजान मोटर मार्ग पर काली पहाड़ी के समीप कलमठ ध्वस्त होने से हड़कंप मच गया। सड़क के बीचों बीच गहरा गड्डा हो जाने से आवाजाही ठप हो गई। गनीमत रही की कोई वाहन ध्वस्त कलमठ की ओर नहीं घुसा और बड़ा हादसा टल गया। लोनिवि के अधिकारियों ने आनन फानन में पहाड़ी का एक हिस्सा काटकर आवाजाही शुरु करवाई। स्थानीय लोगों ने तत्काल ध्वस्त कलमठ को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है।
कारगिल शहीद बलवंत सिंह मेहरा के गांव को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण भुजान – बर्धो मोटर मार्ग पर मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही। बीते दिनों मूसलाधार बारिश से काली पहाड़ी से हुए भूस्खलन ने बीस घंटे आवाजाही ठप कर दी। अभी मोटर मार्ग पर यातायात शुरु ही हो सका था की बीती रात काली पहाड़ी के समीप ही मोटर मार्ग पर बरसाती पानी की निकासी को बना कलमठ ध्वस्त हो गया। कलमठ ध्वस्त होने से मोटर मार्ग का एक हिस्सा कोसी नदी में जा समाया। आवाजाही ठप हो जाने से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। ग्रामीणों ने पैदल ही गांव की दूरी नापी। सूचना पर हरकत में आई लोक निर्माण की टीम मौके पर पहुंची। ध्वस्त कलमठ का जायजा लेने के बाद पहाड़ी की ओर लोडर मशीन से कटिंग किए जाने के बाद बामुश्किल यातायात सुचारु करवाया गया। आवाजाही शुरु होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलिप सिंह बोहरा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरीश सिंह, ईश्वर सिंह मेहरा, दयाल दरमाल, गोपाल सिंह जैडा आदि ग्रामीणों ने कलमठ निर्माण के साथ ही मोटर मार्ग की हालत में सुधार की मांग उठाई है। आरोप लगाया की मोटर मार्ग के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं बावजूद अनदेखी की जा रही है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि जल्द मोटर मार्ग की हालत में सुधार नहीं किया गया तो ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *