🔳 गांवों से पहुंचे लोग समय पर खरीददारी कर लौट गए वापस
🔳 कई दुकानदारों ने भी दुकानें बंद कर घरों की ओर किया रुख
🔳 युवाओं में दिखा खासा उत्साह, टीवी व मोबाइल पर मैच का उठाया लुफ्त
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
भारत व पाकिस्तान के बीच एशिया कप क्रिकेट चैम्पियनशिप में खेले गए मुकाबले का असर कोसी घाटी में भी देखने को मिला। मैच शुरु होने के साथ ही बाजार क्षेत्रों में सन्नाटा पसर गया। गांवों से खरीददारी को बाजार क्षेत्रों में पहुंचे ग्रामीण भी मैच शुरु होने से पहले पहले खरीददारी कर घरों को लौट गए। बाजार क्षेत्र में भी दुकानदार कामकाज छोड़कर टीवी पर मैच का लुत्फ उठाने में जुटे रहे।
रविवार को एशिया कप के मुकाबले में भारत व पाकिस्तान के बीच मैच होने से अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर गरमपानी, खैरना, बेतालघाट, सुयालबाड़ी समेत तमाम बाजार क्षेत्रों में व्यापारी व स्थानीय लोग टीवी से चिपके रहे। दोपहर ढाई बजे से मुकाबला शुरु होने के कारण आसपास के गांवों से खरीददारी को बाजार पहुंचने वाले ग्रामीणों की संख्या बेहद कम रही। आवश्यकीय सामान की खरीदारी को पहुंचे ग्रामीण भी समय से गांवों को वापस लौट गए। बेहद व्यस्त रहते वाले खैरना चौराहे पर दोपहर बाद सुनसानी छा गई। अधिकांश दुकानदार दुकानें बंद कर घरों को लौट गए जबकि कुछ व्यवसायियों ने दुकानों में ही मैच का लुत्फ उठाने को टीवी की व्यवस्था बनाई। भारत व पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले को देखने में युवाओं में खासा उत्साह नजर आया।