🔳 ट्रैक रुट पर पर प्लास्टिक व गंदगी को किया एकत्र
🔳 चंडीगढ़ के प्रवासी उत्तराखंडियो के 38 सदस्यीय दल ने किया पर्वतारोहण
🔳 बर्फ से लदकद पहाड़ी व बेहद कठिन रास्ते को किया पार
🔳 सफलतापूर्वक वापसी पर गढ़वाल भवन में किया गया स्वागत
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

प्रवासी उत्तराखंडियो के संगठन उत्तराखंड युवा मंच के पर्वतारोही सदस्यों के दल ने बेहद ख़तरनाक व कठिन ट्रैक को पार कर केदारकांठा चोटी पर भारतीय ध्वज फहराया। प्रवासी उत्तराखंडियो का दल पहले भी हर की दून व नाग डिब्बा ट्रैक पर पर्वतारोहण कर चुका है। सदस्य यात्रा के दौरान रुट पर फैली गंदगी व प्लास्टिक को एकत्र कर सफाई अभियान भी चलाते हैं।
चंडीगढ़ (पंजाब) में प्रवासी उत्तराखंडियो के संगठन उत्तराखंड युवा मंच में शामिल बेतालघाट निवासी सुरेंद्र हाल्सी ने 38 सदस्यीय पर्वतारोहियों के दल के साथ केदार कांठ चोटी पर भारतीय ध्वज फहराया। दल के सदस्य पहले दिन चंडीगढ़ से सीकर तक वाहन से यात्रा कर करीब पांच किमी पैदल दूरी तय कर जुड़ा का तालाब बेस कैंप पहुंचा। वहां से बर्फ की लदकद पहाड़ियों को बेहद कठिनाई से पार करने के बाद पर्वतारोहियों के दल ने पांच किमी दूर केदारकांठा बेस कैंप को ठिकाना बनाया। विशेष अभियान के तहत ट्रैक रुट पर फैली गंदगी व प्लास्टिक को एकत्र किया। तीसरे दिन टीम ने गाइड के निर्देशन में खतरनाक रास्ते को पार कर पांच किमी दूरी तय करने के बाद 14500 फिट की उंचाई पर स्थित केदाकांठा (उत्तरकाशी) की चोटी फतह की। पर्वतारोहियों के दल ने देश प्रदेश को साफ व स्वच्छ बनाने का संकल्प भी लिया। सुरेन्द्र हाल्सी के अनुसार उत्तराखंड युवा मंच के सदस्य समय समय पर रक्तदान, पौधरोपण समेत अन्य जनकल्याणकारी अभियानों में भी बढ़ चढ़कर भागीदारी करते हैं। केदारकांठा चोटी फतह करने के बाद लौटे पर्वतारोहियों के दल का गढ़वाल भवन में स्वागत किया गया। इस दौरान धर्मपाल रावत, महिपाल सिंह नेगी, उमेश पालीवाल, गुरमीत ठाकुर, धीरज मोहन, विशाल, नवीन, संतोष रौतेला, प्रवीन रावत, प्रीतम नेगी, प्रवीन राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *