🔳खुली नाली दे रही संक्रामक बिमारियों को आमंत्रण
🔳बारिश में तलैया में तब्दील हो जा रहा पूरा बाजार
🔳लंबे समय से व्यवस्था दुरुस्त करने की उठ रही मांग बावजूद नहीं ली जा रही सुध
🔳लगातार अनदेखी किए जाने से क्षेत्रवासियों में नाराजगी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट स्थित बाजार क्षेत्र में खुली नाली संक्रामक बिमारियों को दावत दे रही है। वहीं बरसाती नाली व कलमठ बंद होने से हल्की सी बारिश में भी पूरा बाजार तलैया में तब्दील हो जा रहा है। कई बार व्यवस्था में सुधार किए जाने की मांग उठाए जाने के बावजूद सुध न लिए जाने से क्षेत्रवासियों में गहरा रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने जल्द व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
बेतालघाट मुख्य बाजार क्षेत्र में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। बाजार क्षेत्र में बह रही नाली में बजबजा रही गंदगी संक्रामक बिमारियों की ओर इशारा कर रही है। हालात इतने खराब है की समुचित निकासी की व्यवस्था न होने से हल्की सी बारिश में भी बाजार क्षेत्र में जगह जगह पानी भर जा रहा है। बाजार के तलैया में तब्दील हो जाने से आवाजाही करने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। निकासी न होने से पानी लोगों के घरों व दुकानों तक घुस जा रहा है। क्षेत्र के बाशिंदे लंबे समय से पानी की निकासी व खुले में बह रही नाली को ढकने की मांग उठा रहे हैं पर सुध नहीं ली जा रही। व्यापार मंडल अध्यक्ष बालम सिंह बोहरा, देवी दत्त, कुलवंत सिंह जलाल, शेखर दानी, धीरज भंडारी, हीरा सिंह दरमाल, नंदन सिंह बिष्ट, पूरन लाल, जगदीश पंत, सुरेश बलौदी आदि ने व्यवस्था चाक चौबंद करने की पुरजोर मांग उठाई है। अनदेखी पर आंदोलन की चेतावनी दी है।