🔳फोर्टीफाइट राइस व गेहूं उपलब्ध कराने का है प्रावधान
🔳सितंबर के बाद से नहीं मिल सका है योजना का लाभ
🔳लंबे समय से राशन न मिलने से लाभार्थी भी मायूस
🔳सीडीपीओ का दावा – कोटा उपलब्ध होते ही किया जाएगा वितरित
🔳 पूर्ति निरीक्षक बोली – सितंबर तक वितरित किया जा चुका राशन
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में स्थित 131 मिनी व पूर्ण आंगनबाड़ी के नौनिहालों व गर्भवती महिलाओं को पिछले पांच महीने से पौष्टिक आहार के रुप में दिया जाने वाला राशन ही उपलब्ध नहीं हो सका है। बीते सितंबर के बाद से पांच महीने बीतने के बावजूद राशन उपलब्ध न होने से लाभार्थी परेशान हैं। बाल विकास विभाग की सीडीपीओ अनिता सक्सेना के अनुसार राशन उपलब्ध होते ही वितरण कार्य शुरु होगा। पूर्ति निरीक्षक अनीता पंत के अनुसार कोटा अभी उपलब्ध नहीं हुआ है।
बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं लाभ का समय पर नहीं मिल पा रहा है। योजनाओं से लाभान्वित होने को लंबा इंतजार करना मजबूरी बन चुका है। बाल विकास विभाग विभाग की महत्वाकांक्षी योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत नौनिहालों व गर्भवती महिलाओं को तय मानक के अनुसार पोषक तत्वों से भरपूर फोर्टीफाइट राइस व गेहूं देने का प्रावधान है। योजना से लाभ मिले इसके लिए खाद्यान्न विभाग से राशन आंगनबाड़ी केंद्रो में पहुंचाया जाता है। पर पिछले पांच महीने के लंबे अंतराल के बाद भी लाभार्थी पोषक तत्वों से भरपूर फोर्टीफाइट राइस व गेहूं का इंतजार कर रहे हैं। ब्लॉक के तमाम गांवों में संचालित लगभग 131 मिनी व पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्रों में बीते सितंबर से लाभार्थियों का कोटा उपलब्ध नहीं हो सका है। राशन उपलब्ध न होने से लाभार्थी भी मायूस हैं। बाल विकास विभाग की सीडीपीओ अनिता सक्सेना के अनुसार फिलहाल लाभार्थियों को आलू चिप्स व खजूर व वितरित किए जा रहे हैं। जल्द राशन उपलब्ध होते ही वितरण का कार्य भी शुरु कर दिया जाएगा। पूर्ति निरीक्षक अनीता पंत के अनुसार सितम्बर 2023 तक का राशन बांटा जा चुका है उसके बाद का कोटा उपलब्ध नहीं हुआ है। कोटा मिलते ही लाभार्थियों तक पहुंचाया जाएगा।