🔳 छह किमी लंबी दौड़ में युवाओं ने बढ़-चढ़कर की भागीदारी
🔳 गांव के लोगों ने भी प्रतिभागियों का किया उत्साहवर्धन
🔳 विजयी प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
🔳 गांवों की एकजुटता के लिए दौड़े विभिन्न गांवों के युवा
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के बारगल गांव में हुई रन फॉर फन प्रतियोगिता मे आसपास के गांवों के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। गरजोली गांव के प्रियांशु बिष्ट ने कम समय में दौड़ पूरी कर शानदार जीत दर्ज की। प्रियांशु दूसरे तथा अक्षित बर्गली तीसरे स्थान पर रहे। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। गांव में पहली बार हुई प्रतियोगिता क्षेत्रवासियों ने भी प्रतिभागियों का खूब उत्साहवर्धन किया।
रविवार को बारगल गांव से करीब छह किलोमीटर लंबी रन फॉर फन प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता में आसपास के गांवों के युवाओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। प्रतिभागी बारगल से राजकीय इंटर कॉलेज गरजोली तथा फल्याडी़ गांव से दो सौ मीटर की चढ़ाई पार कर वापस बारगल गांव पहुंचें। प्रतियोगिता में पंद्रह से तीस आयु वर्ग के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। कार्यक्रम संयोजक सूबेदार मेजर (अवकाश प्राप्त) एचएस बिष्ट के अनुसार गरजोली गांव के प्रियांशु बिष्ट ने तय समय पर दौड़ पूरी कर विजेता बने। दूसरे स्थान पर बारगल के प्रियांशु तथा तीसरे पायदान पर अक्षित बर्गली रहे। मंयक बर्गली चौथे व करन पांचवें स्थान पर रहे। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम संयोजक सूबेदार मेजर (अवकाश प्राप्त) एचएस बिष्ट ने बताया की गांवों की एकजुटता व युवाओं को फिटनैस के प्रति जागरुक करने के लिए पहली बार गांव में रन फॉर फन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस दौरान बद्री सिंह, इंद्र सिंह, माधो सिंह, बालम सिंह तथा गंगा सिंह, चंदन सिंह रावत, किसन सिंह, दीपक सिंह, पुष्कर जोशी, गोपाल सिंह, सोहन सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *