🔳 रोमांचक मुकाबले में देवभूमि क्लब ने स्टार क्लब बलियाली को हराया
🔳 विजेता टीम के सौरभ ने पांच गेंदों पर लगाए पांच छक्के
🔳 दीपक ने 12 गेंदों में 40 रन की पारी खेली, तीन विकेट भी चटकाए
🔳 आसपास के गांवों से पहुंचे खेलप्रेमियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
समीपवर्ती कोटख्युशाल गांव में खेली जा रही क्रिकेट चैम्पियनशिप में रोमांचक मुकाबलों का दौर शुरु हो गया है। स्टार क्लब बलियाली व देवभूमि क्लब के बीच हुए मैच में विजेता टीम के बल्लेबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाई। आसपास के गांवों से पहुंचे खेलप्रेमियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
शनिवार को कोटख्युशाल स्थित खेल मैदान में देवभूमि क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। देवभूमि के बल्लेबाजों ने अपनी टीम को धमाकेदार शुरुआत दी। निर्धारित 12ओवरो में विपक्षी टीम को 165 रन का लक्ष्य दिया। देवभूमि के सौरभ ने 52 रन की आतिशी पारी खेली। जिसमें उन्होंने पांच गेंदों में पांच छक्के लगाकर खूब तालियां बटोरी। दीपक ने भी महज 12 गेंदों में ताबड़तोड़ 40 रन बना डाले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार क्लब बलियाली की टीम का बल्लेबाजी क्रम शुरुआत से ही लड़खड़ा गया। एक भी बल्लेबाज देवभूमि क्लब की घातक गेंदबाजी का ज्यादा देर तक सामना नहीं कर सका और पूरी टीम महज 97 रन पर पवेलियन लौट गई। दीपक ने गेंदबाजी से भी कमाल दिखाते हुए विपक्षी टीम के तीन महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। शानदार खेल की बदौलत दीपक मैन ऑफ द मैच चुने गए। अंपायर की भूमिका पंकज व समीर ने निभाई। आसपास के तमाम गांवों से भी खेलप्रेमी मुकाबले का लुत्फ उठाने खेल मैदान पहुंचे। आयोजन समिति सदस्यों ने दर्शकों का आभार व्यक्त किया।