🔳 एनएच प्रशासन ने युद्ध स्तर पर शुरु किया कार्य
🔳 दो पोकलैंड व दो लोडर मशीनों के साथ झोंकी पूरी ताकत
🔳 दिनभर पहाड़ी के उपरी हिस्से पर गरज रही भारी भरकम मशीनें
🔳 जल्द आवाजाही सुचारु करने का किया जा रहा प्रयास
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर यातायात सुचारु कराने को एनएच प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। दो पोकलैंड व दो जेसीबी मशीनों की मदद से पहाड़ी का कटान कर अस्थाई हाईवे तैयार किया जा रहा है। एनएच के अवर अभियंता जगदीश पपने के अनुसार प्रयास किया जा रहा है की जल्द आवाजाही सुचारु की जा सकें।
कुमाऊं की लाइफ लाइन पर क्वारब क्षेत्र में बीते 22 दिसंबर को हाईवे के ध्वस्त हो जाने से आवाजाही ठप है। आवाजाही ठप पड़े होने से यात्रियों व पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं स्थानीय व्यापारियों का कारोबार भी चौपट हो गया है। किसान व स्थानीय लोगो को भी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बढ़ रही परेशानी को देख एनएच प्रशासन भी युद्ध स्तर पर आवाजाही सुचारु करने को रात दिन एक करने में जुटा हुआ है। हाईवे से सटी पहाड़ी को दो पोकलैंड व दो जेसीबी मशीनों की मदद से काट अस्थाई रास्ता तैयार किया जा रहा है। भूस्खलन रोकने व मजबूत वैकल्पिक रास्ता तैयार करने को बैचिंग निर्माण का कार्य किया जा रहा है‌। बैंचिग प्रकिया में पहाड़ी को विशेष खेतनुमा स्वरूप देकर कटान किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर लोडर मशीन के चालक पहाड़ी पर खेतनुमा मैदान तैयार कर रहे हैं ताकि भूस्खलन होने पर पहाड़ी से गिरने वाला मलबा पहाड़ी पर अटक जाए तथा आवाजाही सुरक्षित रहे। एनएच के सहायक अभियंता जगदीश पपने के अनुसार बैंचिग कटिंग से जहां भूस्खलन का खतरा कम होगा वही आवाजाही भी सुरक्षित हो सकेगी। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द ही अस्थाई सड़क पर यातायात सुचारु करवाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *