🔳 विजेता व उपविजेता टीम को मिलेगी नगद धनराशि व चमचमाती ट्रॉफी
🔳 स्व. जमन सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे सभी मुकाबले
🔳 पंद्रह – पंद्रह ओवरों के खेले जाएंगे सभी मुकाबले
🔳 दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी होंगे सम्मानित
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]
रामगढ़ ब्लॉक के बैरोली क्षेत्र में किक्रेट चैम्पियनशिप की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है। सभी मुकाबले स्व. जमन सिंह स्टेडियम बैरोली मे खेले जाएंगे। आयोजन समिति सदस्यों के अनुसार विजेता टीम को बारह हजार रुपये व उपविजेता टीम को 55 सौ रुपये की इनामी राशि के साथ ही चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।चैम्पियनशिप में आसपास के क्षेत्रों से कई टीमें प्रतिभाग कर रही है।
बैरौली गांव स्थित स्टेडियम में दस जनवरी से बैरोली प्रिमियम लीग का रंगारंग आगाज होगा। आयोजन समिति सदस्यों ने प्रतिवर्ष खेली जाने वाली किक्रेट चैम्पियनशिप की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। सभी लीग मुकाबले पंद्रह पंद्रह ओवरों के खेले जाएंगे जबकि सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला बीस बीस ओवरों का होगा। प्रत्येक मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा जाएगा। लगातार तीन छक्के लगाने वाले खिलाड़ी को 201 रुपये की इनामी राशि भी दी जाएगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष गौरव जीना व सचिव प्रीतम कुमार के अनुसार प्रतियोगिता में कई टीमें हिस्सा ले रही है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन को खेल मैदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी का आह्वान किया है।