🔳 खनन व प्रशासन की संयुक्त टीम ने चलाया छापेमारी अभियान
🔳 पांच स्टोन क्रशरों पर भी जांचें अभिलेख, स्टाक भी नापा
🔳 एकाएक चले विशेष अभियान से कोसी घाटी में मचा हड़कंप
🔳 देर शाम तक संयुक्त टीम जांच में जुटी
🔳 मल्ली सेठी क्षेत्र में राजस्व उपनिरीक्षक ने बंद कराए चोर रास्ते

[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

खनन विभाग व प्रशासन की संयुक्त टीम ने कोसी घाटी में संचालित उपखनिज पट्टों व स्टोन क्रशरों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। तीन खनन पट्टों पर अनियमितता मिलने पर उपखनिज निकासी पर रोक लगा दी गई जबकि स्टोन क्रशरों में भी अभिलेखों की जांच की गई। देर शाम तक टीम कार्रवाई में जुटी रही। जिला खनन अधिकारी ताजेश्वर सिंह के अनुसार अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बुधवार को खनन व प्रशासन की संयुक्त टीम ने एसडीएम विपिन चंद्र पंत व जिला खनन अधिकारी ताजेश्वर सिंह की अगुवाई में कोसी घाटी स्थित नदी क्षेत्रों में संचालित उपखनिज पट्टों पर पहुंची। बर्धो तथा ओढाडाडर क्षेत्र में संचालित उपखनिज पट्टों पर अनियमितता मिलने पर उपखनिज निकासी पर अग्रिम आदेशों पर रोक लगा दी गई। प्रशासन व खनन विभाग के एकाएक चले अभियान से दिनभर कोसी घाटी में हड़कंप मचा रहा। पट्टों की जांच के बाद टीम ने स्टोन क्रशरों की ओर रुख किया। पांच स्टोन क्रशरों में अभिलेख व स्टाक की जांच की गई। देर शाम तक टीम छापेमारी अभियान में जुटी रही। जिला खनन अधिकारी ताजेश्वर सिंह के अनुसार पट्टों में सीसीटीवी व तौल कांटा न लगे होने पर उपखनिज निकासी रोक दी गई है। जबकि स्टोन क्रशरों की भी गहनता से जांच की जा रही है। साफ कहा की अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मल्ली सेठी क्षेत्र में राजस्व उपनिरीक्षक ने बंद कराए चोर रास्ते

बेतालघाट क्षेत्र के मल्ली सेठी क्षेत्र में रात के समय खनन तस्करों के सक्रियता बढ़ाने की सूचना पर राजस्व उपनिरीक्षक कपिल कुमार ने नदी में जाने वाले चोर रास्तों को बंद करवा दिया। खनन तस्कर रात के समय नदी में धड़ल्ले से वाहन उतार उपखनिज चोरी कर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे थे। उपखनिज चोरी कर सरकार को भी राजस्व की चपत लगाई जा रही थी। मामला उठने पर हरकत में आए राजस्व उपनिरीक्षक कपिल कुमार ने बुधवार शाम मौके पर पहुंच लोडर मशीन की मदद से चोर रास्तों पर गड्डे खुदवा दिए। राजस्व उपनिरीक्षक कपिल कुमार के अनुसार अवैध खनन पर सख्ती अंकुश लगाया जाएगा। तस्करों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *