🔳 शिक्षा विभाग के देहरादून स्थित निदेशालय से जारी हुआ आदेश
🔳 विद्यालय प्रबंधन ने गणतंत्र दिवस पर शहीद को श्रद्धांजलि दे शुरु की नाम परिवर्तन की कवायद
🔳 राजौरी में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए थे संजय
🔳 बीते दिनों दिया गया है मोरोणोपंरात सेना मेडल
🔳 विद्यालय को शहीद का नाम देने पर स्वजनों ने व्यक्त किया सरकार व विभाग का आभार
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के रातीघाट क्षेत्र में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज अब मां भारती की आन, बान व शान को सर्वोच्च न्यौछावर करने वाले जांबाज वीर सपूत शहीद संजय सिंह बिष्ट के नाम से जाना जायेगा। शिक्षा विभाग के देहरादून स्थित निदेशालय से अनुमति मिलने के बाद विद्यालय प्रबंधन ने गणतंत्र दिवस पर शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर विधिवत रुप से विद्यालय का नाम शहीद संजय सिंह बिष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रातीघाट कर दिया है।
रातीघाट निवासी लांसनायक संजय सिंह बिष्ट बीते वर्ष जम्मू के राजौरी में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए। बलिदानी सपूत ने आतंकियों से हुई मुठभेड़ में घायल अपनी टीम के कंमाडर की जान बचाई। अपने प्राणों की परवाह न करते हुए एक अन्य साथी को भी बचाया। आतंकियों को खदेड़ संजय वीरगति को प्राप्त हो गए। सेना ने जांबाज के अदम्य साहस को देख बीते दिनों मरोडोपंरात सेना मेडल देने की घोषणा की। बीते दिनों बलिदानी सपूत की विरांगना माता व पिता को यह सम्मान सौंपा गया। पूर्व में हुई घोषणा के तहत हली हरतपा मोटर मार्ग को शहीद का नाम दे दिया गया पर क्षेत्र में स्थित जीआइसी का नाम बलिदानी सपूत के नाम पर नहीं हो सका। लगातार मांग उठने तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व विधायक सरिता आर्या के मामले को गंभीरता से लेने के बाद अब आखिरकार शिक्षा विभाग के देहरादून स्थित निदेशालय से विद्यालय के नाम परिवर्तन को हरी झंडी मिल गई है। निदेशालय से स्वीकृति मिलने के बाद अब विद्यालय शहीद संजय सिंह बिष्ट राजकीय इंटर कॉलेज के नाम से जाना जाएगा। गणतंत्र दिवस पर रविवार को विद्यालय परिसर में हुए कार्यक्रम में शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन चंद्र पंत के अनुसार जल्द ही विद्यालय का नाम परिवर्तित कर दिया जाएगा। शहीद के भाई नीरज बिष्ट ने कहा की शहीद संजय ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। उन्होंने विद्यालय का नाम परिवर्तित किए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधायक सरिता आर्या का आभार व्यक्त किया। क्षेत्रवासियों ने इसे गौरवशाली पल करार दिया। इस दौरान अभिभावक संघ अध्यक्ष धारा बल्लभ, दिनेश रावत, भगवत सिंह रावत, तापस रंजन प्रमाणिक, सुरेश चंद्र पाल, राधे श्याम यादव आदि मौजूद रहे‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *