🔳 दो दिन से बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण रहे परेशान
🔳 वोल्टेज न होने विद्युत संचालित उपकरणों के खराब होने का बना रहा डर
🔳 विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर ग्रामीणों ने जताया रोष
🔳 बामुश्किल व्यवस्था में सुधार होने के बाद ली राहत की सांस
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे गांवों में विद्युत व्यवस्था बड़ी समस्या बन गई है। ज्याडी गांव में पिछले दो दिनों से बिजली की आंख मिचौली से सैकड़ों परिवार परेशान रहे। विद्यार्थियों की पढ़ाई तक प्रभावित रही जबकि विद्युत संचालित उपकरण शोपिश बने रहे। व्यवस्था में सुधार के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर गहरी नाराजगी जताई।
बिजली के बड़े हुए बिलों से पहले ही तमाम गांवों के ग्रामीण आक्रोशित हैं वहीं कई गांव के लोग विभाग की लापरवाह कार्यप्रणाली का खामियाजा भुगतने को मजबूर हैं। घंटों तक आपूर्ति बाधित रहने से कई आवश्यकीय कार्य न होने से ग्रामीण परेशान हो जा रहे हैं वहीं आपूर्ति प्रभावित रहने से पेयजल व सिंचाई योजनाएं तक ठप हो जा रही है। हाईवे से सटे ज्याडी गांव में दो दिन विद्युत व्यवस्था ने उपभोक्ताओं के आंसू निकाल दिए। बीते शुक्रवार से गांव में बिजली की आंख मिचौली शुरु हो गई। वोल्टेज न होने से विद्युत संचालित उपकरणों के खराब होने का खतरा बढ़ गया। मजबूरी में ग्रामीणों ने उपकरणों को बंद रखना ही उचित समझा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की सूचना देने के बावजूद सुध नहीं ली गई। दो दिन की फजीहत के बाद बामुश्किल रविवार को बारह बजे के आसपास व्यवस्था में सुधार हो सका। स्थानीय महेश नैनवाल, कैलाश सिंह, गोपाल सिंह, गोधन सिंह, जसवंत सिंह, शंकर नैनवाल, राम दत्त, दीप चंद्र, करम सिंह, महेश सिंह, दीप चंद्र, चंदन सिंह, राजेंद्र सिंह, हरक सिंह आदि ने विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर गहरा रोष जताया। आरोप लगाया की विभाग उपेक्षा पर आमादा है। चेतावनी दी की यदि ध्यान नहीं दिया गया तो विद्युत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जाएगा।