🔳 हजारों श्रद्धालुओं ने टेका बाबा के दर पर मत्था
🔳 सुबह से शाम तक लगी रही भक्तों की कतार
🔳 मंदिर समिति सदस्यों ने होली गायन से दी श्रदालुओं को शुभकामनाएं
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची धाम में बाबा भक्तों का सैलाब उमड़ा। देश के कोने कोने से श्रद्धालु बाबा नीम करौरी के दर पर मत्था टेकने पहुंचे। शाम तक मंदिर से हाइवे तक श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। मंदिर प्रबंधन समिति सदस्यों ने होली गायन कर बाबा भक्तों को होली की शुभकामनाएं दी।
शनिवार को होली पर्व पर कैंची धाम में विशेष पूजा हुई। बाबा नीम करौरी के जयकारों से समूचा माहौल गुंजायमान हो उठा। सुबह तकरीबन छह बजे से ही सैकड़ों बाबा भक्त मंदिर पहुंच गए। दिन चढ़ने के साथ श्रद्धालुओं की संख्या हजारों में पहुंच गई। मंदिर से हाईवे तक लंबी कतार लगी रही। श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा के दर पर मत्था टेका। मंदिर समिति प्रबंधक प्रदीप साह की अगुवाई में सदस्यों ने होली गायन कर श्रद्धालुओं को पर्व की शुभकामनाएं दी। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए मंदिर परिसर में विशेष व्यवस्थाएं बनाई गई थी। पुलिस के जवान भी चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहे। इस दौरान शैलेश साह, एमपी सिंह, अनील साह, गिरीश तिवारी, धीरज तिवारी, सुरेश फुलारा, मनीष चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *