🔳 अल्मोड़ा से पशुपतिनाथ तक की नौ सौ किमी की दूरी करेंगे तय
🔳 प्रदेश के पर्यटक स्थलों की जानकारी दे करेंगे लोगों को जागरुक
🔳 धरा को हरा भरा बनाने को पौधरोपण का कर रहे आह्वान
🔳 गरमपानी में व्यापारियों ने किया स्वागत
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा से काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर की पैदल यात्रा पर निकले अल्मोड़ा निवासी ताइक्वांडो कोच मनोज पांडेय ने कैंची धाम स्थित बाबा नीम करौरी आश्रम में मत्था टेक आगे की यात्रा शुरु की। मनोज अल्मोड़ा से पैदल करीब नौ सौ किलोमीटर की यात्रा करेंगे। वह अल्मोड़ा से एक जनवरी को यात्रा पर निकले है‌। यात्रा के दौरान वह लोगों को प्रदेश के पर्यटक स्थलों के विषय पर भी जानकारी दे रहे हैं।
एनटीडी अल्मोड़ा निवासी ताइक्वांडो कोच मनोज पांडे शनिवार को पैदल यात्रा के दौरान सुप्रसिद्ध कैंची धाम पहुंचे। बाबा नीम करौरी के दर पर मत्था टेक हनुमान चालीसा का पाठ किया। मनोज के अनुसार उन्होंने अल्मोड़ा से नेपाल के काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर तक पैदल यात्रा का संकल्प लिया है। अल्मोड़ा से पशुपतिनाथ तक की 900 किमी की दूरी पैदल तय की जाएगी। पैरों से पर्यटन का संकल्प लेकर निकले मनोज रास्ते भर लोगों को पर्यटक स्थलों की जानकारी भी उपलब्ध कराएंगे तथा देवभूमि उत्तराखंड की सैर का आमंत्रण भी देंगे। पैदल यात्रा पर निकले मनोज लोगों को नशे से दूर रहने तथा धरा को हरा भरा बनाने को अधिक से अधिक पौधरोपण करने को जागरुक भी कर रहे हैं। कैंची धाम पहुंचने से पहले गरमपानी क्षेत्र में व्यापारी विरेन्द्र सिंह बिष्ट, मनीष तिवारी, फिरोज अहमद, राकेश जलाल, दीवान सिंह, गजेंद्र सिंह नेगी आदि ने उनका स्वागत भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *