🔳छोटी जजूली गांव स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में हुई पूजा अर्चना
🔳क्षेत्र की सुख, शांति व समृद्धि को हुई विशेष प्रार्थना
🔳जागेश्वर धाम से तीन अगस्त को वापस पहुंचेंगे कावडिए
🔳हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद लगेगा भंडारा
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

बेतालघाट ब्लॉक के छोटी जजूली गांव से शिव भक्त देवाधिदेव महादेव के जयकारों के साथ कांवड़ यात्रा पर जागेश्वर धाम रवाना हो गए। तीन अगस्त को कांवड़िए वापसी करेंगे। उसी दिन पूजा पाठ के साथ भंडारा भी लगेगा।
शनिवार सुबह नर्मदेश्वर महादेव मंदिर छोटी जजूली में विधी विधान से पूजा अर्चना हुई। धर्माचार्य राजेंद्र फुलारा ने यजमान सोबन सिंह करायत, झूंगर सिंह, आंनद सिंह, दान सिंह से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराए। विशेष मंत्रोच्चार के साथ क्षेत्र की सुख, शांति व समृद्धि को प्रार्थना की गई। पूजा अर्चना के बाद कांता सिंह, विजय बिष्ट, पप्पू फर्त्याल, इंदर सिंह फर्त्याल, जगदीश बधानी समेत दस बाबा भक्त कांवड़ लेने जागेश्वर धाम रवाना हो गए। देवाधिदेव महादेव के जयकारों से समूचा माहौल गुंजायमान हो उठा। मंदिर समिति के सोबन सिंह के अनुसार तीन अगस्त को शिव भक्त कांवड़ लेकर वापस नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेंगे। जलाभिषेक के साथ हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद भंडारा लगेगा। इस बीच मंदिर में लगातार भजन कीर्तन होंगे। समिति सदस्यों ने क्षेत्रवासियों से रोजाना मंदिर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है।