🔳 मेधावी ने पास की छठी कक्षा के लिए हुई प्रवेश परीक्षा
🔳 विद्यालय प्रबंधन ने दी शुभकामनाएं
🔳 अभिभावकों ने विद्यालय के शैक्षिक कार्यो को सराहा
🔳 पूर्व में पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत भाई बहन का भी हो चुका है चयन
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय गरमपानी की एक ओर मेधावी का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाड़ी) के लिए हुआ है।छात्रा के चयन पर विद्यालय प्रबंधन ने खुशी व्यक्त की है। अभिभावकों ने भी विद्यालय में शैक्षणिक कार्यों की सराहना की है।
जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाडी में छठी कक्षा के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में कोसी घाटी के मेधावियों सफल होने का सिलसिला लगातार जारी है। आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय गरमपानी की सिद्धी जायसवाल ने भी प्रवेश परीक्षा पास कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। इससे पूर्व भी विद्यालय में पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत भाई बहन का चयन जेएनवी के लिए हो चुका है। सिद्धी के प्रवेश परीक्षा पास किए जाने पर विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें शुभकामनाएं दे उज्जवल भविष्य की कामना की है। सिद्धी के पिता विनोद कुमार जायसवाल राजकीय इंटर कॉलेज धनियाकोट में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है। अभिभावकों ने एक के बाद एक मेधावियों के सफलता पर विद्यालय प्रबंधन को भी बधाई दी है।