🔳 हरचौनौली गांव में हुई बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा
🔳 जय बेतालेश्वर सीएलएफ के निदेशक मंडल को दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां
🔳 समूह की मजबूती को मिलजुल कार्य करने की अपील
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के हरचनौली गांव में जय बेतालेश्वर सहकारिता समूह की बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। वक्ताओं ने समूह से जुड़ी महिलाओं को स्वरोजगार के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। अभिलेखों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।
गुरुवार को हरचनौली गांव में स्थित बेतालेश्वर सहकारिता समूह के कार्यालय में बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बैठक की अध्यक्षता निदेशक मंडल की सचिव मीनाक्षी देवी ने की। वक्ताओं ने समूह के सदस्यों को स्वरोजगार से जुड़ आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया। ग्रामोत्थान से आजिविका समन्वयक महेश पुरी व एनआरएलएम के ब्लॉग मिशन मैनेजर विशाल कुमार ने अल्ट्रापुअर पैकेज, सीआईएफ फंड तथा बुक्स ऑफ़ रिकार्ड्स के विषय पर विस्तार से जानकारी दी। स्वरोजगार के लिए बैंकों से मिलने वाले ऋण के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने गांव में किए जा रहे व्यवसाय की जानकारी दी। इस दौरान आजिविका समन्वयक उमेश सिंह, लेखाकार विपिन जोशी, बलविंदर सिंह, अनिता जलाल, गीता गोस्वामी, मनीषा, हरीश कुमार आदि मौजूद रहे।