🔳 खैरना पुलिस ने जीआइसी खैरना में लगाई कानूनी पाठशाला
🔳 यातायात, पुलिस हेल्पलाइन समेत कई अहम जानकारियां की गई साझा
🔳 नशे से दूर रहने का भी किया गया आह्वान
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

राजकीय इंटर कॉलेज खैरना में हुई कार्यशाला में खैरना पुलिस ने विद्यार्थियों को कई अहम जानकारियां दी। विद्यार्थियों को साइबर क्राइम, पुलिस हेल्पलाइन नंबर तथा यातायात के नियम समझाएं गए। विद्यार्थियों से कार्यशाला से मिली जानकारी को अधिक से अधिक लोगों से साझा करने का आह्वान किया गया।
विद्यालय परिसर में हुए कार्यक्रम में खैरना चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह मेहरा ने स्कूली नौनिहालों को नशे से दूर रहने की अपील की। बताया की नशे की चपेट में आने जीवन तो बर्बाद होता ही है साथ ही माता पिता के सपने भी टूट जाते हैं। चौकी प्रभारी ने से साइबर अपराधियों से बचने के तौर तरीके बताए। कहा की साइबर अपराधियों से लड़ने का जागरुकता ही सबसे बड़ा हथियार है। यातायात नियमों के पालन के साथ ही विभिन्न पुलिस हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी। विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों से कार्यशाला से मिली जानकारी को परिवार व आसपास के लोगों के साथ साझा कर लोगों को जागरुक करने का किया। इस दौरान राजेंद्र सती, जगदीश धामी, भावना आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *