🔳 पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले मेधावियों को दी गई नगद धनराशि
🔳 बेतालघाट ब्लॉक के तिवारी गांव में हुआ कार्यक्रम
🔳 अभिभावकों व विद्यालय प्रबंधन ने वैज्ञानिक की पहल को सराहा
🔳 वैज्ञानिक ने वीडियो कॉल के जरिए विद्यार्थियों का किया उत्साहवर्धन
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के तिवारी गांव स्थित विद्यालय में हुए कार्यक्रम में परीक्षाफल वितरण के दौरान मेधावियों को सम्मानित किया गया। मूल रुप से तिवाड़ी गांव निवासी व वर्तमान में पर्थ, ओस्ट्रेलिया में कार्यरत वैज्ञानिक डा. रवि तिवारी ने नौनिहालों को पुरुस्कार स्वरुप नगद धनराशि उपलब्ध कराई। वन पंचायत सरपंच सीमा तिवारी ने उनकी प्रतिनिधि के तौर पर धनराशि का वितरण किया। आस्ट्रेलिया से डा. रवि ने नौनिहालों को वीडियो कॉल के जरिए और बेहतर परिणाम देने को प्रेरित किया।
विद्यालय सभागार में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बीते नवंबर में पर्थ, ओस्ट्रेलिया में तैनात वैज्ञानिक डा. रवि तिवारी ने गांव पहुंचकर नौनिहालों से बेहतर परीक्षाफल देने पर सम्मानित करने का भरोसा दिलाया। प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी को पांच सौ, दूसरे स्थान को तीन सौ तथा तीसरे स्थान में रहने वाले विद्यार्थी को दो सौ रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। शनिवार को रवि की प्रतिनिधि के तौर पर बहन सीमा विद्यालय पहुंची। छठी कक्षा में अध्ययनरत ध्रुव, सातवीं के मनीष खंडूड़ी, हर्षिता बोहरा, मंयक वर्मा तथा आठवीं की निर्मला, नेहा व लक्ष्मी को नगद पुरस्कार सौंपा। अन्य विद्यार्थीयों को पैसिल वितरित की गई। विद्यालय प्रबंधन ने डा. रवि के कार्यों की सराहना की। डा. रवि ने भी नौनिहालों को वीडियो कॉल के जरिए संबोधित कर उत्साहवर्धन किया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष दान सिंह, जगमोहन सिंह, लक्ष्मी देवी, गंगा देवी, गौरव चंद्र, पंकज खंडूरी, दीपांशु बिष्ट, हर्षिता बोहरा, नेहा बोहरा, शिवानी समेत कई अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *