🔳दरिंदों के चंगुल से बचकर बस से कूदकर बचाई युवती ने जान
🔳रोते बिलखते स्वजनों को दी सूचना तो मचा हड़कंप
🔳रामनगर से पहुंचे रिश्ते के भाई ने हल्द्वानी से सकुशल पहुंचाया गांव
🔳पूर्व में भी बस का परिचालक कर चुका है अभद्रता
🔳युवती के पिता ने केएमओ बस चालक व हेल्पर के खिलाफ उठाई कार्रवाई की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

गांव से केएमओ बस में सवार होकर हल्द्वानी को रवाना हुई युवती से हल्द्वानी में दुष्कर्म का प्रयास किया गया। युवती ने बस से कूदकर बामुश्किल जान बचाई। दूरभाष पर आपबीती स्वजनों को दी तो हड़कंप मच गया। इज्जत बचाने को युवती रोडवेज स्टेशन पहुंची। रामनगर से पहुंचे रिश्ते के भाई के साथ डरी सहमी युवती वापस गांव को लौट आई। युवती के पिता के अनुसार जल्द ही बस के चालक व परिचालक के खिलाफ तहरीर दी जाएगी।
गुरुवार सुबह अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे ताड़ीखेत ब्लॉक के हरडे गांव निवासी युवती शीतलाखेत से हल्द्वानी की ओर जा रही केएमओ बस में सवार हुई। युवती को रिश्तेदारी में रामनगर पहुंचना था। दोपहर में बस हल्द्वानी पहुंची तो युवती भी अन्य यात्रियों के साथ बस से उतरते लगी। युवती ने बस के परिचालक से रामनगर जाने को दूसरी बस के विषय में जानकारी जुटाई तो परिचालक ने युवती को बस में ही बैठने को कहा तथा खुद ही बस अड्डे छोड़ने का भरोसा दिलाया। भरोसे में युवती बस में बैठ गई। परिचालक बस लेकर रवाना हो गया तथा एक पैट्रोल पंप से तेल भरवाने के बाद बस को सुनसान रोड पर लेकर जाने लगा। परिचालक ने बस रोककर युवती से छेड़छाड़ शुरु कर डाली। मोबाइल पर फोन कर बस चालक को भी बुला लिया। चलती बस में युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया गया। युवती ने बचाव को चीख पुकार मचाई पर बस के सीसे बंद होने से आवाज बाहर न जा सकी। बामुश्किल युवती ने बस से कूदकर जान बचाई। घबराई युवती सुनसान इलाके से निकलकर हल्द्वानी स्थित रोडवेज स्टेशन पहुंची। दूरभाष पर अपने पिता को सारी घटना की जानकारी दी। घबराए पिता ने रामनगर स्थित रिश्तेदारों को सूचना दी। सूचना पर युवती का भाई रोडवेज स्टेशन पहुंचा और सकुशल युवती को लेकर गांव की ओर रवाना हो गया। युवती के सुरक्षित गांव पहुंचने पर स्वजनों ने राहत की सांस ली। युवती के पिता के अनुसार बेटी ने बताया की बस का परिचालक पूर्व में भी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर चुका है। उन्होंने केएमओ बस चालक व परिचालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है। कोतवाल हल्द्वानी उमेश कुमार मलिक के अनुसार फिलहाल मामला जानकारी में नहीं है। जानकारी मिलने पर जांच करवाई जाएगी। स्वजन कहीं भी रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हैं।