🔳 बरसाती नाली व कलमठो के बंद होने से बाजार में हुआ जलभराव
🔳 कई दुकानों व आवासीय भवनों में जा घुसा बरसाती पानी
🔳 मूसलाधार बारिश के बीच नाली व कलमठ खोलने उतरे व्यापारी
🔳 एनएच प्रशासन की कार्यप्रणाली पर क्षेत्रवासियों ने जताया रोष
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]

तीन घंटे की बारिश ने गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। बाजार में जगह जगह जलभराव होने से बारिश के बीच स्थानीय व्यापारियों को बरसाती नाली की सफाई को मजबूर होना पड़ा। निकासी की ठोस व्यवस्था न होने से कई दुकानों व घरों तक भी बारिश का पानी जा घुसा। परेशान स्थानीय लोगों व व्यापारियों ने एनएच प्रशासन के लापरवाह रवैए भी रोष जताया।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी खैरना क्षेत्र के व्यापारी लंबे समय से बाजार में बनी बरसाती नाली की सफाई व बंद कलमठो को खोलने की मांग उठा रहे हैं बावजूद सुध नहीं ली जा रही। बुधवार को दोपहर में मौसम के एकाएक करवट बदलने व तीन घंटे हुई मूसलाधार बारिश से बाजार क्षेत्र में व्यवस्था की कलई खुल गई। जगह जगह जलभराव होने से लोग परेशान हो गए। नाली के बंद होने से बरसाती पानी कई दुकानों व मकानों की ओर रुख कर गया। हालात बिगड़ते देख व्यापारियों ने मूसलाधार बारिश के बीच बरसाती नाली को खोलने के प्रयास शुरु किए। जलभराव होने से बाजार क्षेत्र में खरीददारी को पहुंचे लोग भी परेशान रहे। व्यापारियों ने कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद सुध न लिए जाने पर एनएच प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गहरी नाराजगी जताई। व्यापारी पुष्कर सिंह पनौरा ने एनएन अधिकारियों को दूरभाष पर खूब खरी खोटी भी सुनाई। विरेन्द्र सिंह बिष्ट, मनीष तिवारी, गजेन्द्र सिंह नेगी, फिरोज अहमद आदि ने बाजार क्षेत्र में व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *