🔳 हाईवे पर आवाजाही कर रहे यात्रियों पर भी मंडरा रहा खतरा
🔳 हवा के तेज झोंके से तारों के नजदीक तक पहुंच रहे पेड़
🔳 व्यापारियों ने खतरा टालने की उठाई पुरजोर मांग
🔳 अनदेखी किए जाने पर भविष्य में बड़ी घटना का जताया अंदेशा
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी बाजार क्षेत्र में बिजली की हाईटेंशन लाइन के नजदीक गिरताऊ हालत में पहुंच चुके विशालकाय पेड़ बड़े हादसे की ओर इशारा कर रहे हैं बावजूद सुध नहीं ली जा रही। हाईवे पर आवाजाही करने वाले लोगों पर भी खतरा बढ़ता ही जा रहा है। तेज हवा के दौरान आसपास के लोग दहशत में आ जा रहे हैं।
हाईवे पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में जगह जगह पेड़ गिरताऊ हालत में पहुंच चुके हैं। गरमपानी क्षेत्र में विशालकाय पेड़ों के नीचे से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन खतरे को दोगुना कर दे रहा है। तेज हवा के दौरान तारों के उपर से विशालकाय पेड़ों से दहशत का माहौल पैदा हो जा रहा है। हाईवे पर आवाजाही कर रहे वाहन चालकों व यात्रियों की जिंदगी पर भी खतरा बढ़ता ही जा रहा है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। पूर्व में कई पेड़ो के गिरने से विद्युत तार क्षतिग्रस्त तक हो चुके हैं जिससे घंटों तक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप रहने के साथ ही हाईवे पर आवाजाही भी ठप हो जाती है। व्यापारी मनीष तिवारी, त्रिलोचन बुधलाकोटी, फिरोज अहमद, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, गोविन्द नेगी आदि ने गिरताऊ हालत में पहुंच चुके पेड़ों का निस्तारण कर खतरा टालने की मांग उठाई है। चेताया है की यदि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है।